1. Home
  2. ख़बरें

चुनाव के बाद बढ़ सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमतें, 6 साल बाद फिर टूटा क्रूड ऑयल रिकॉर्ड!

विधानसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में तीव्र वृद्धि हो सकती है. पेट्रोलियम उत्पादों के लिए भारत के बड़े पैमाने पर आयात पर निर्भर होने से तेल आपूर्ति बाधित होने की भी आशंका है. जिसको लेकर निकट भविष्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल देखने को मिलेगा.

प्राची वत्स
चुनाव के बाद बढ़ सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमतें
चुनाव के बाद बढ़ सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमतें

यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई शुरू होने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में ग़जब का उछाल देखा गया है. आपको बता दें कि कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. इसके बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले कुछ महीनों से एक ठहराव देखा जा रहा है.

हालांकि, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में तीव्र वृद्धि हो सकती है. पेट्रोलियम उत्पादों के लिए भारत के बड़े पैमाने पर आयात पर निर्भर होने से तेल आपूर्ति बाधित होने की भी आशंका है. जिसको लेकर निकट भविष्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल देखने को मिलेगा.

कच्चे तेल एवं गैस के प्रमुख उत्पादक देश रूस के यूक्रेन विवाद में उलझने से आपूर्ति बाधित होने की आशंका की चलते अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 99.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.

हालांकि, इस भाव पर कुछ मुनाफावसूली होने से आखिर में यह 98 डॉलर प्रति बैरल से थोड़ा ऊपर बंद हुआ. इससे पहले ब्रेंट क्रूड सितंबर 2014 में 99 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर गया था. अब यह कयास लगाया जा रहा है कि 6 साल बाद ब्रेंट क्रूड में वृद्धि देखी जा सकती है.

रूस यूरोप में प्राकृतिक गैस का करीब एक-तिहाई उत्पादन करता है और वैश्विक तेल उत्पादन में उसकी हिस्सेदारी करीब 10 प्रतिशत है. यूरोपीय देशों को जाने वाली गैस पाइपलाइन यूक्रेन से होकर ही गुजरती है.

ये भी पढ़ें: Snowfall in Kashmir: कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के बीच फंसा जीवन-उड़ानें लेट, हाईवे बंद, जानिए क्या है वहां के मौजूदा हालात

भारत के तेल आयात में है किसकी हिस्सेदारी

हालांकि, भारत के तेल आयात में रूस की हिस्सेदारी बहुत कम है. वर्ष 2021 में भारत ने रूस से प्रतिदिन 43,400 बैरल तेल का आयात किया था, जो उसके कुल तेल आयात का करीब एक प्रतिशत ही है. इसके अलावा रूस से भारत का कोयला आयात 18 लाख टन रहा जो कुल कोयला आयात का 1.3 प्रतिशत है. भारत रूसी गैस कंपनी गैजप्रॉम से 25 लाख टन एलएनजी भी खरीदता है.

इस तरह रूस से होने वाली आपूर्ति भारत के लिए अधिक चिंता का विषय नहीं है, लेकिन कच्चे तेल की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय कीमतें उसकी मुश्किल जरूर बढ़ा सकती हैं. इसकी एक खास वजह यह भी है कि विधानसभा चुनावों के दौरान रिक़ॉर्ड 110 दिन से देश में ईंधन के दाम अपरिवर्तित बने हुए हैं.

English Summary: Petrol-Diesel Price Hike, Crude Oil, Inflation, Election, Petrol Price, Rus-Ukraine Published on: 23 February 2022, 04:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News