SBI के होम लोन में होगा बदलाव
देश का सबसे बड़ा और ग्राहकों का भरोसेमंद बैंक SBI ने होम लोन के लिए एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) को बढ़ा दिया है. अब यह बेंचमार्क दर 0.40 फीसद बढ़कर 7.05 फीसद हो गई है. इसी तरह रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) भी 0.40 फीसदी बढ़कर 6.65 फीसदी हो गई है. पहले ये दोनों दरें क्रमश: 6.65 फीसदी और 6.25 फीसदी थी. SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बढ़ी ब्याज दरें 01 जून से लागू होने वाली है.
गाड़ियों का बीमा भी होगा महंगा
वाहन चलने वाले चाहे दो पहिया वाले हों या फ़िर चार पहिया वाले, पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ने के बाद वाहन चलाना उनके लिए मुश्किल होगा गया है. लेकिन आने वाले जून महीने में उनके लिए एक और फरमान जारी किया जाएगा. जिससे उन्हें गाड़ी चलाने में और ज़्यादा दिक्कत होने वाली है.
सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के तरफ से जारी हुए एक नोटिफिकेशन के अनुसार 1000cc इंजन तक की क्षमता वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम 2,094 रुपये होगा. वहीं 1000cc से 1500cc तक की कारों के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम 3,416 रुपये होगा, जो पहले 3,221 रुपये था. सरकार ने 3 साल के होने वाले सिंगल प्रीमियम को भी बढ़ाया है.
इसी तरह दोपहिया वाहनों के लिए भी इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ा दिया गया है. इस कारण अब एक तारीख से कोई भी गाड़ी खरीदना महंगा पड़ने वाला है.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में भी होगा बदलाव
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार अब आधार पेमेंट सिस्टम के लिए यूज़र चार्ज लगेगा. ये चार्ज 15 जून से लगेंगे. बदलाव के बाद हर महीने की शुरुआती तीन ट्रांजेक्शन फ्री होगी. चौथे ट्रांजेक्शन से हर बार 20 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा. नकदी निकालने और नकदी जमा करने के अलावा मिनी स्टेटमेंट निकालने को भी ट्रांजेक्शन में गिना जाएगा. हालांकि मिनी स्टेटमेंट के लिए चार्ज 5 रुपये प्लस जीएसटी होगा.
ये भी पढ़ें: Bank Holidays: जून महीने में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट
गोल्ड की हॉलमार्किंग करनी होगी जरुरी
अनिवार्य गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा फेज 01 जून से लागू होने वाला है. इसके बाद हॉलमार्किंग कराना अनिवार्य होगा.
एक्सिस बैंक खता धारकों को खाते में रखना होगा ज़्यादा पैसा
प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने सेमी अर्बन और रूरल इलाकों के लिए ईजी सेविंग्स व सैलरी प्रोग्राम्स के खातों के लिए औसत मंथली बैलेंस की लिमिट 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी है. अगर ग्राहक 01 लाख रुपये का टर्म डिपॉजिट रखता है तो उसे इस शर्त से छूट मिलेगी. ये दोनों बदलाव 01 जून से लागू हो रहा है.
Share your comments