Lockdown in Delhi: राजधानी दिल्ली में बेकाबू हो चुके कोरोना के कहर पर ब्रेक लगाने के लिए अब 6 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरान स्वास्थ्य, यातायात समेत अन्य जरूरी सेवाओं को पाबंदियों की फेहरिस्त से बाहर रखा गया है, लेकिन इन अनिवार्य गतिविधियों में आपको शामिल होने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किए गए. ई-पास को प्राप्त करना होगा अन्यथा आप इन गतिविधियों में शामिल नहीं हो पाएंगे, तो चलिए इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि कैसे आप ई-पास प्राप्त कर सकते हैं?
ई-पास कैसे प्राप्त करें ( How to get E-pass)
सबसे पहले दिल्ली पुलिस की वेबसाइट www.delhipolice.nic.in पर जाएं.
अब 'movement pass' के विकल्प पर क्लिक करें.
अब अपना अकाउंट बनाएं.
अब सामने दिख रहे फॉर्म को भरिए
फॉर्म भरने के दौरान ही आपको अपनी फोटो और प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा.
प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फोटो और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें.
अब जैसे ही आपका पास अप्रूव होगा, वैसे ही आपको एक एसएमएस के जरिए जानकारी मिल जाएगी.
उसके बाद आप फिर से इसी वेबसाइट पर अपनी आईडी से लॉगिन करके ई-पास डाउनलोड कर सकेंगे.
कैसे हैं दिल्ली में कोरोना के हालात
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों में गंभीर हो रहे हालातों का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि राजधानी दिल्ली में अब तक 25 हजार से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 161 लोगों की मौत हो चुकी है.
हालांकि, केजरीवाल सरकार ने बड़ी ही उम्मीदों के साथ साप्ताहिक लॉकडाउन का ऐलान किया था कि कहीं इससे संक्रमण में काबू पाया जा सके, मगर अफसोस ऐसा हुआ नहीं. विगत 24 घंटे के आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हुए नजर आ रहे हैं कि कोरोना का कहर लगातार अपने चरम पर पहुंचने पर आमादा है. अगर समय रहते कोरोना कहर खुद काबू नहीं आया तो स्थिति गंभीर हो सकती है.
Share your comments