1. Home
  2. ख़बरें

Voter ID Card में घर का पता बदलने के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, जानिए कैसे?

अब आप घर बैठे अपने Voter ID card का पता (Address) बदल सकते हैं. जानें क्या है प्रक्रिया...

निशा थापा
know how to change your address in voter id card
know how to change your address in voter id card

वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) जिसे पहचान पत्र के नाम से भी जाना जाता है. पहचान पत्र इसलिए क्योंकि इस कार्ड के माध्यम से हमारी पहचान की जाती है, जिसमें हमारा नाम, जन्म तिथि, और सबसे महत्वपूर्ण घर का पता शामिल होता है. घर का पता महत्वपूर्ण इसलिए है, क्योंकि पते के आधार पर ही हम उस क्षेत्र से अपना मतदान कर सकते हैं.

दौड़ती भागती जिन्दगी में हम अक्सर बेहतर की तलाश में नई जगह जाते हैं, जिसके बाद हमें अपने वोटर आईडी कार्ड में भी नए घर के पते को शामिल करना होता है. मगर इसके लिए कई बार हम भटकते रहते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे आप घर बैठे अपने पते (Address) को बदल सकते हैं.

Voter ID Card में कैसे बदले अपने घर का पता  

वोटर आईडी कार्ड में पते (Address) को बदलने को दो माध्यम है पहला ऑफलाइन, जिसमें आपको निर्वाचन आयोग के ऑफिस जाना होगा.

दूसरा माध्यम बहुत ही सरल जिसमें आप घर पर बैठे अपना पता बदल सकते हैं, जिसके लिए आपको

-सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voter’s services Portal) की आधिकारिक बेवसाइट पर जाना है.

-यदि आपने घर का पता (address) बदल गया है, लेकिन आपका घर उसी निर्वाचन क्षेत्र में पड़ता है तो फॉर्म 8ए पर क्लिक करें.

-इसके बाद फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स जैसे कि नाम, जन्म तिथि, राज्य, निर्वाचन क्षेत्र, वर्तमान स्थायी पता आदि भरें.

-आप मोबाइल न. तथा ई-मेल भी भर सकते हैं.

-इसके बाद आप मांगे गए डॉक्यूमेंट्स जैसे फोटो, एड्रेस प्रूफ और मार्कशीट अपलोड करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.

-ध्यान रहे कि आपके पास नई जगह का एड्रेस प्रूफ (Address Proof) होना जरुरी है.

यह भी पढ़े :  MSP Price: किसानों के लिए है खुशखबरी, खरीफ फसलों की एमएसपी में हुई बढ़ोत्तरी, किसानों को मिलेगा 50 से 85 प्रतिशत तक लाभ

बता दें कि आवेदन करने के कुछ दिनों बाद आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक बेवसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाकर अपना पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

English Summary: know how to change your voter id card address from home Published on: 08 June 2022, 06:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News