राशन कार्ड धारकों के लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है. अगर अभी तक आपने अप्रैल माह का राशन नहीं लिया है. तो घबराएं नहीं अब योगी सरकार ने पूरे राज्य में नि:शुल्क राशन वितरण की तिथि को बढ़ा दिया है.
आपको बता दें कि राज्य में राशन वितरण करने की तिथि अब 24 अप्रैल तक कर दी है. इसके अलावा आपको यह राशन ई-पॉश मशीन (Ration E-Posh Machine) के माध्यम से बांटा जाएगा. इसमें आपके मोबाइल पर राशन दुकानदार के द्वारा एक ओटीपी आएगा. इसके माध्यम से आपको राशन वितरण किया जाएगा.
पोर्टेबिलिटी के तहत खाद्यान्न वितरित (Food grains distributed under portability)
सरकार के इस फैसले पर खाद्य आयुक्त (food commissioner) सौरभ बाबू का कहना है कि लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में सभी राशन की दुकानों पर राशन वितरण करना के समय को बढ़ाया गया है. इसके अलावा राज्य में विक्रेता अपने स्टॉक में अवशेष खाद्यान्न की उपलब्धता की सीमा तक पोर्टेबिलिटी के तहत खाद्यान्न वितरित सरलता से कर सकेंगे. इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, प्रबन्ध निदेशक, आवश्यक वस्तु निगम लिमिटेड, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक और सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. ताकि प्रदेश में किसी भी तरह की राशन को लेकर धोखा धड़ी ना हो सके.
प्रदेश में इस बात पर भी ध्यान दिया जाएगा कि सरकारी राशन सही लोगों के हाथों में जा रहा है या नहीं. इसके लिए सरकार ने राशन दुकानदारों को ई-पॉस मशीन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं. इस तकनीक से लोगों को जल्दी व पूरा राशन मिलेगा. यह भी बताया जा रहा है कि इस तकनीक की मदद से सरकार के पास राशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की जानकारी पहले से मौजूद होगी.
ये भी पढ़ेंः Ration से जुड़ी बड़ी खुशखबरी, इस महीने 3 बार मुफ्त राशन
मुफ्त राशन की योजना कब शुरू हुई (When did the scheme of free ration start)
जैसे कि आप सब लोग जानते हैं कि देश में कोरोना महामारी के समय से ही पूरे देश में भारत सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana) के तहत लोगों को मुफ्त में राशन बांट रही है.
इस योजना का लाभ सिर्फ देश के राशन कार्ड धारकों को ही मिल रहा है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में लोगों को लगभग प्रति यूनिट पांच किलो राशन मुफ्त में दिया जाता है. जिसमें दो किलो चावल, तीन किलो गेहूं होते हैं.
Share your comments