ईपीएफओ( Employment provident fund organization) अपने कर्मचारयों को कई प्रकार के लाभ देता है, जिसमें बीमा से लेकर अन्य कई प्रकार की योजनाएं शामिल हैं, लेकिन अगर आपने ई-नॉमिनेशन नहीं कराया है, तो आप इन सुविधाओं का लाभ नहीं ले सकते हैं, इसलिए सबसे पहले ई-नॉमिनेशन कराना बहुत जरुरी है. ईपीएफओ द्वारा दिए जा रहे इस लाभ के बारे में अगर बात करें, तो यह लगभग सात लाख रुपये का दिया जाता है. इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है.
EPFO से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी कुछ इस प्रकार है:
पीएफ खाता क्या है?( what is PF account)
पीएफ खाता एक ऐसा खाता है, जो सिर्फ नौकरी करने वाले व्यक्ति का ही बनता है. जिस भी व्यक्ति का यह खाता खुलता है, उसके खाते में हर महीने की सैलरी में से कुछ पैसे काट कर जमा कर लिए जाते हैं. और बाद इन पैसों को वह व्यक्ति जरुरत पड़ने पर निकाल सकता है.
EPFO के लिए ई-नॉमिनेशन कैसे करें?( How to do E-nomination)
-
ई-नॉमिनेशन करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले ईपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा.
-
इसके बाद Services ऑप्शन पर क्लिक करके ‘For Employees’ पर जाना पड़ेगा.
-
और इसके बाद UAN नंबर डालकर पासवर्ड लॉग इन करें.
-
इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आप जिस किसी भी नॉमिनी बनाना चाहते हैं, उसकी डिटेल्स फिल कर सकते हैं.
नॉमिनी बनाने के लिए किन कागजों की जरुरत होगी( which documents are required for E-nomination)
जिस भी व्यक्ति को आप नॉमिनी बनाना चाहते हैं, उसके लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, जिस पर ओटीपी आ सके रखना होगा. अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो अपने दफ्तर में अकाउंट विभाग में जाकर मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:EPFO: 6 करोड़ सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 80,000 रूपये का फायदा! जानें कैसे
नॉमिनी बनान से क्या लाभ मिलेगा?( what is the profit of E-nomination)
अगर आप पीएफ खाताधारक हैं और नॉमिनी जोड़ते हैं तो आसानी से पैसे के लिए क्लेम कर सकते हैं. बिना नॉमिनी के आप पासबुक भी चेक नहीं कर सकते हैं. इसके तहत पात्र को पीएफ पेंशन और बीमा 7 लाख रुपए का दिया जाता है. इन पैसों का भुगतान ऑनलाइन तरीके से किया जाता है.
Share your comments