1. Home
  2. ख़बरें

'शुगर फ्री आम' 16 बार बदलता है रंग, खूब बटोर रहा सुर्खियां

अभी आम का सीजन चल रहा है. इस बीच बिहार में शुगर फ्री आम की चर्चा ज़ोरो पर है. दावा किया जा रहा है कि ये आम पकने से पहले 16 बार रंग बदलता है.

अनामिका प्रीतम

इन दिनों फलों का राजा कहे जाने वाले आम का सीजन चल रहा हैं. देशभर में एक से बढ़कर एक  किस्म के आम देखने को मिल रहे हैं और लोग इन आमों का स्वाद भी चख रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार (Bihar news) का आम देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है. ये कोई मामूली आम नहीं है, बल्कि दावा किया गया है कि ये आम पकने से पहले 16 बार अपना रंग बदलता है. साथ ही इसको शुगर फ्री आम (Sugar Free Mango) भी बताया जा रहा है.

Sugar Free Mango
Sugar Free Mango

क्यों हो रही बिहार के इस आम की चर्चा?

बिहार में जिस आम की चर्चा हो रही उसे अमेरिकन ब्यूटी नाम दिया गया है. दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur mango news) के एक किसान ने इस आम की बागवानी की है. इसी आम के बगीचे की चर्चा इन दिनों पूरे बिहार में हो रही है, क्योंकि आम का आकार,शेप और रंग दूसरे आमों से कई अलग है.

कहा जा रहा है कि आम देखने में इतना मोहित करने वाला है कि जो कोई भी उस रास्ते से गुजरता है, वो एक बार आम के बाग को जरूर देखता है. बता दें कि ये आम का बगीचा मुजफ्फरपुर के मुशहरी गांव के रहने वाले किसान भूषण सिंह (Farmer Bhushan Singh) का है.

Sugar Free Mango
Sugar Free Mango

'शुगर फ्री' आम की चर्चा, कई बार बदलता है रंग

इस आम के बाग के मालिक किसान भूषण सिंह का दावा है कि ये शूगर फ्री आम है. ऐसे में अब  आम की मिठास शुगर के मरीजों के लिए मुसीबत नहीं बनेगी. भूषण सिंह का कहना है कि शुगर फ्री वेरायटी (sugar free variety of mango)होने की वजह से इस आम का स्वाद थोड़ा मीठा कम जरूर होता है, लेकिन खाने में स्वाद जरूर आता है.

ये भी पढ़ें- आम की आधुनिक बागवानी, उपयुक्त किस्में और पौधे तैयार करने का तरीका

किसान ने कैसे की इस अनोखे आम की खेती?  

भूषण सिंह ने बताया कि करीब 6 साल पहले वो आम के इस किस्म को पश्चिम बंगाल से लेकर आए हैं और दो साल पहले से इसमें फल लगने लगा है. भूषण सिंह का कहना है कि सामान्य आम की तरह ही इसका मंजर और दाना निकलता है.

हालांकि भूषण सिंह ने दावा किया है कि ये आम शुरुआत से लेकर पकने तक 16 बार अपना रंग बदलता है. किसान का कहना है कि ये आम जुलाई महीने में पककर तैयार हो जायेगा.  भूषण सिंह की मानें, तो ये आम लगभग 5 महीने में तैयार हो जाता है.

English Summary: 'Sugar Free Mango' changes color 16 times, is getting a lot of headlines Published on: 28 June 2022, 04:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News