देश की राजधानी दिल्ली में आज देश के अलग-अलग हिस्सों से आए किसानों की महापंचायत चल रही है, जिसकी अगुवाई संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा की जा रही है. किसानों की यह महापंचायत दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रही है, जहां सुबह से ही भारी तादाद में बस और गाड़ियों में किसान पहुंच रहे हैं. जिसे लेकर राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिल रहे हैं. तो आइए जानते हैं आखिर किसान आज रामलीला मैदान में महापंचायत क्यों कर रहे हैं..
रामलीला मैदान में उमड़ा किसानों का हुजुम
कहते हैं एकता में बल है और किसान भी एकजुट होकर रामलीला मैदान में जुट रहे हैं. सुबह से ही भारी तादाद में किसान और किसानों के दल एकत्रित होकर महापंचायत का हिस्सा बन रहे हैं. किसानों की इस गर्जना को हल्के में नहीं लेना चाहिए और किसानों के निरस्त 3 कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन को भी नहीं भूलना चाहिए. किसानों की महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए हैं.
"महापंचायत को सम्बोधित करते किसान नेता"#agriculture #Farmersprotest #KisanLongMarch pic.twitter.com/v2ls48q291
— Krishi Jagran Official (@kjkrishimedia) March 20, 2023
दिल्ली में क्यों हो रही है किसान महापंचायत?
रामलीला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में महापंचायत की जा रही है. इसके लिए एसकेएम ने देश भर के किसानों से इस महापंचायत में हिस्सा लेने की अपील की थी. बता दें कि यह महापंचायत न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी की मांग और किसानों की समस्या को लेकर आयोजित की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः हजारों किसानों की आज दिल्ली में रैली, तैनात किए गए 2000 जवान, पढ़ें पुलिस एडवाइजरी
किसान मोर्चा के नेता दर्शन पाल का कहना कि क्रेंद्र सरकार ने 9 दिसंबर 2021 को लिखित आश्वासन दिए थे जिसे सरकार को जल्द पूरा करना चाहिए, साथ ही किसानों की समस्या को कम करने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र की ओर से बनाई MSP पर समिति को भंग करने की अपील की है. इसके अलावा किसानों की मांगों में पेंशन, कर्ज माफी, किसान आंदोलन के दौरान मरने वालों को मुआवजा और बिजली बिल वापस लेना भी शामिल है.
Share your comments