कृषि क्षेत्र को बढ़ावा और किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जय किसान, जय विज्ञान सप्ताह मना रहा है. इस ख़ास अवसर पर कृषि जागरण ने किसानों की मदद और उन्हें हर तरह की कृषि से सम्बंधित जानकारी दिलाने हेतु “किसानों के बीच वित्तीय साक्षरता की आवश्यकता” (Need Of Financial Literacy Amongst Farmers) पर एक वेबिनार कार्यक्रम का आयोजन किया है. आइए आपको बताते हैं कि जय किसान, जय विज्ञान सप्ताह के दूसरे दिन क्या कुछ खास हुआ?
वेबिनार में शामिल हुई कई बड़ी हस्तियां (Many Big Personalities Attended The Webinar)
कृषि जागरण के किसानों के बीच वित्तीय साक्षरता की आवश्यकता” ( need of financial literacy amongst farmers) वेबिनार में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि जागरण के फाउंडर और एडिटर इन चीफ एमसी डोमनिक (Founder and Editor-in-Chief MC Dominic) मौजूद थे. इसके साथ ही प्रोग्राम में चार चांद लगाने के लिए प्रोग्रेसिव फार्मर अमरजीत कौर, जो की बालाजी अलायंज सामान्य बीमा कंपनी के अध्यक्ष के आशीष अग्रवाल (Ashish Agrawal President And Head Agri Buiness Balaji Allainz General Insurence Company), श्री रजत धर, भारतीय निवेशक संघ (Mr. Rajat Dhaar, Indian Investors Fedration), श्री निवास मुप्पनेनी, ग्रुप चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर तेलंगाना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (Mr. Shri Niwaas Muppaneni, Group Cheif Information Officer Telangna State Bank of India).
इसके अलावा रेखा तिवारी वरिष्ठ वैज्ञानिक सामुदायिक विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र उज्जैन मध्य प्रदेश (Rekha Tiwari Senior Scientist Community Science Krishi Vigyan Kendra Ujjain Madhya Pradesh), श्री परवीन यादव वरिष्ठ प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक (Mr. Parveen Yadav Senior Manager Punjab National Bank) आदि शामिल रहे.
वेबिनार में इन बातों पर हुई चर्चा (These Things Were Discussed In The Webinar)
इस वेबिनार में प्रोग्रेसिव फार्मर अमरजीत कौर ने वित्तीय साक्षरता की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए कहा कि बदलते समय के अनुसार किसानों के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है. शिक्षा खेती-बाड़ी के सभी कार्यों में बहुत लाभदायी साबित होगी. यदि किसान शिक्षित होगा, तो उसे आने वाले समय में कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना होगा. वह हर सरकारी योजनाओं का समय के अनुसार लाभ उठा सकते है.
वहीं, बजाज बीमा कंपनी के प्रेसिडेंट आशीष अग्रवाल ने फाइनेंसियल लिट्रेसी पर अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने किसानों के हित के लिए अपने शब्दों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि किसान के लिए जरुरी है पैसों की बचत और पैसा का सही इस्तेमाल कैसे करें. किसानों के लिए जरुरी है यह जनकारी किसानों के लिए आनेवाले समय में बहुत ही अच्छी साबित होगी.
इसके अलावा श्री रजत धर, भारतीय निवेशक संघ, और श्री निवास मुप्पनेनी, ग्रुप चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर तेलंगाना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,श्री परवीन यादव वरिष्ठ प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने फाइनेंसियल लिट्रेसी पर अपने विचार व्यक्त किये.
वहीँ, रेखा तिवारी वरिष्ठ वैज्ञानिक सामुदायिक विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र उज्जैन मध्य प्रदेश ने किसानों के ऊपर उद्देश्य के ऊपर चर्चा की. उन्होंने कहा कि केवीके द्वारा हम किसान और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर तरह के प्रयास करते हैं.
Share your comments