1. Home
  2. ख़बरें

पुणे में किसान एग्री शो 2022 का आयोजन,न्यू हॉलैंड ने ग्राहकों को दिया शानदार ऑफर

पुणे में 31वां किसान एग्री शो 2022 का आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम में कृषि से जुड़ी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं और अपने कृषि से जुड़े उत्पादों की प्रदर्शनी लगा रही हैं. ट्रैक्टर कंपनी न्यू हॉलैंड ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है और अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफरों का एलान किया है.

दिव्यांशु कुमार राव

Kisan Agriculture Show 2022: 31वां किसान एग्री कृषि शो 2022 का आयोजन पुणे के इंटरनेशनल एक्जीबिशन एरिना में हो रहा है. इस एग्री कृषि शो में अनेक कंपनियां कृषि से जुड़े उत्पादों की रेंज प्रदर्शित कर रही हैं. इसी कड़ी में कृषि यंत्रीकरण कंपनी न्यू हॉलैंड बेलर और हार्वेस्टर के साथ ट्रैक्टर की एक श्रृंखला प्रदर्शित कर रही है. न्यू हॉलैंड ने इस पांच दिवसीय आयोजन में 100 से अधिक ट्रैक्टरों की डिलीवरी करने का लक्ष्य रखा है.

ये ट्रैक्टर शो के हिस्सा होंगे

कंपनी की ओर से बताया गया कि न्यू हॉलैंड कंपनी इस शो में हाल ही में लॉन्च किए गए ब्लू सीरीज सिम्बा 30 कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर को भी प्रदर्शित करेगी, साथ ही अन्य ट्रैक्टर जैसे न्यू हॉलैंड 3032, 3230 4WD, 3037, 3600-2 एक्सेल, 3600, 4710 4WD, 3630, 5510, 5620, 3230 TX सुपर और 3037 TX सुपर भी इस शो का हिस्सा होंगे.

ग्राहकों को मिलेगा आकर्षक फाइनेंस ऑफर

कंपनी ने बताया कि गन्ना हार्वेस्टर और स्क्वायर बेलर कंपनी के हार्वेस्टिंग और फसल अवशेष प्रबंधन समाधान भी शो में प्रदर्शित किए जाएंगे. कंपनी ने बताया कि ऑन-द-स्पॉट बुकिंग के लिए ग्राहकों को आकर्षक फाइनेंस ऑफर भी दिया जाएगा.

न्यू हॉलैंड कृषि के सभी उपकरण उपलब्ध कराएगा

कार्यक्रम में सीएनएच इंडस्ट्रियल के एग्रीकल्चर ब्रांड के निदेशक गगन पाल भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि “न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर पूर्ण कृषि समाधान के उपकरण लोगों को उपलब्ध कराएगा. गगन पाल ने कहा- किसान एग्री शो में कृषि मशीनीकरण समाधानों की श्रृंखला को प्रदर्शित करने के लिए उत्साहित हैं. महाराष्ट्र हमारे लिए एक मजबूत बाजार है और हम मौजूदा और भावी ग्राहकों के व्यापक नेटवर्क के साथ जुड़ने की उम्मीद करते हैं

उन्होंने कहा कि हमारी मशीनों की श्रृंखला न केवल किसानों को उत्साहित करेगी बल्कि उन्हें उनकी प्रक्रियाओं को अधिक उत्पादक और कुशल बनाने में भी लाभान्वित करेगी.

हर साल होता है किसान एग्री शो का आयोजन

बता दें कि KISAN Agri Show एक वार्षिक कृषि शो है. जो भारत के सभी हिस्सों से कृषि-पेशेवरों, नीति निर्माताओं, समान विचारधारा वाले व्यक्तियों, सरकारी अधिकारियों और मीडिया को एक साथ लाने काम काम है, इस साल, किसान एग्री शो का 31वां संस्करण इसकी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भी प्रसारित हो रहा है.

English Summary: Kisan Agriculture Show 2022 in Pune New Holland sets exhibition of agricultural equipment Published on: 14 December 2022, 04:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News