1. Home
  2. ख़बरें

एलन मस्क का एलान, Twitter से जल्द हट जाएगा Blue Tick, जानिए क्या है वजह?

ट्विटर जल्दी ही सभी यूजर्स का Blue Tick हटाने वाला है. इसके बारे में कंपनी के नए बॉस Elon Musk ने एलान किया है. मस्क ने ब्लू टिक हटाने की बताई ये वजह

दिव्यांशु कुमार राव
ट्विटर यूजर्स  से जल्द वापस लेगा ब्लू टिक
ट्विटर यूजर्स से जल्द वापस लेगा ब्लू टिक

Twitter Blue Tick: ट्विटर को टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने खरीद लिया. जिसके बाद ही ट्विटर में कई तरह के बदलाव होने शुरू हो गएं. पहले ट्विटर सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स को ही ब्लू टिक देता था, लेकिन एलन मस्क के बॉस बनने के बाद ट्विटर ने अपनी नीतियों में बदलाव करते हुए ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के जरिए देने का फैसला किया है. जिसका ऐलान मस्क ने खुद किया है.

एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी ट्विटर यूजर्स के वेरिफाइड हैंडल से ब्लू टिक जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा. अगर यूजर्स को ब्लू टिक लेना है तो ट्विटर के ब्लू सब्सक्रिप्शन फीचर के जरिए ले सकते हैं. जिसके लिए ट्विटर यूजर्स को पहले पेमेंट करना होगा. 

टेस्ला और ट्विटर कंपनी के मालिक एलन मस्क
टेस्ला और ट्विटर कंपनी के मालिक एलन मस्क

केवल इन्हें ही मिलता था ब्लू टिक

बता दें कि ट्विटर पर पहले ब्लू टिक केवल जर्नलिस्ट, पॉलिटिकल फीगर, सेलिब्रिटी और दूसरे लोगों को मिलता था. लेकिन मस्क के एलान के बाद अब वेरिफाइड सभी अकाउंट्स का ब्लू टिक हट जाएगा. मस्क ने यह जानकारी एक ट्वीट के रिप्लाई में दी.

ये भी पढ़ें: 150 करोड़ ट्विटर अकाउंट होंगे डिलीट, मिलेगी 'ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस 

उन्होंने कहा कि सभी लीगेसी ब्लू चेक को खत्म कर दिया जाएगा. इसे आसान भाषा में समझें तो जिन लोगों के ट्विटर अकाउंट पहले से वेरिफाइड हैं वह अब लीगेसी हो गया है. यानी जो अकाउंट पहले वेरिफाइड हुआ था अब वह वेरिफाइड नहीं रहा, जिसके कारण आने वाले समय में यूजर्स के नाम के आगे से ब्लू टिक हट जाएगा.

चार लाख से अधिक लोगों के पास ब्लू टिक

मस्क ने बताया कि इन लोगों को ब्लू टिक गलत तरीके से दिया गया था. ट्विटर पर अभी चार लाख से अधिक लोगों के पास ब्लू चेक मार्क है जो यूजर्स के वेरिफिकेशन मार्क को बताता है और अकाउंट के ऑथेंटिक होने की जानकारी देता. उन्होंने कहा कि नई सब्सक्रिप्शन पॉलिसी के तहत इंडीविजुअल्स को सोशल स्टेटस से अलग ब्लू चेक दिया जाएगा.

बता दें कि ट्विटर की नई पॉलिसी के तहत यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ कई नए फीचर्स दिए जा रहे हैं. ट्विटर ब्लू टिक यूजर्स iOS या वेब से अपना अकाउंट साइनअप कर सकते हैं. साथ ही ट्विटर अपने ब्लू सब्सक्राइबर्स को एडिट ट्वीट, 1080p वीडियो अपलोड, रीडर मोड, कम ऐड्स जैसे दूसरे फीचर्स भी दे रहा है.

English Summary: Twitter verified Users lose blue checks elon musk Published on: 14 December 2022, 04:30 PM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News