1. Home
  2. ख़बरें

Herbal Farming: हर्बल खेती के हब के रूप में विकास कर रहा खूंटी जिला, विदेशों में बढ़ रही मांग

झारखंड राज्य का खूंटी जिला कभी अपने नस्लवाद के लिए पूरे देश में बहुत मशहूर था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. दरअसल, कम बारिश होने की वजह से फसलों की उत्पादन क्षमता बेहद कम थी, जिसके चलते यहाँ के किसानों की अर्थिकं स्तिथि काफी ख़राब थी.

स्वाति राव
औषधीय पौधों की खेती कर  कमाएं अच्छा मुनाफा
औषधीय पौधों की खेती कर कमाएं अच्छा मुनाफा

झारखंड राज्य का खूंटी जिला कभी अपने नस्लवाद के लिए पूरे देश में बहुत मशहूर था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. दरअसल, कम बारिश होने की वजह से फसलों की उत्पादन क्षमता बेहद कम थी, जिसके चलते यहाँ के किसानों की अर्थिकं स्तिथि काफी ख़राब थी. इसी के मद्देनजर अब झारखंड सरकार कृषि क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की योजनाओं को संचालित कर खूंटी जिला में कई तरह के सुधार ला रहा है, ताकि लोगों के आर्थिक स्तिथि को बढाया जा सके.

दरअसल, झारखण्ड सरकार अब खूंटी जिले में गैर सरकारी संगठन जेएसएलपीएस (JSLPS) के सहयोग से यहां औषधीय पौधों की खेती (Cultivation Of Medicinal Plants) को बढ़ावा दे रही है. सरकार ऐसे पौधे लगाने पर जोर दे रही है. जो कम पानी में लगाये जा सकें एवं बेहतर परिणाम दे सकें. सरकार के सहयोग से अब यहाँ के किसान औषधीय पौधों की खेती की तरफ अपना रुझान बढ़ा रहे हैं. खूंटी जिले में इसका असर भी दिखने लगा है. यहाँ के किसान औषधीय पौधों की खेती कर काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. यह हर्बल उत्पाद (Herbal Products) के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यहाँ की मिटटी की उर्वरा शक्ति काफी गुणवत्ता पूर्ण होती है, जो हर्बल खेती के लिए बहुत उपयोगी मानी जाती है.

औषधीय पौधों की हो रही खेती (cultivation of medicinal plants)

वर्त्तमान समय में खूंटी जिले में औषधीय पौधों की खेती बड़े पैमाने पर की जा रही है. जिसमें 311 एकड़ क्षेत्रफल में लेमन ग्रास की खेती की जा रही है तो वहीं इसके 10 एकड़ में पामा रोजा की खेती की जा रही है. इसके साथ ही पांच एकड़ में वेटीवर की खेती की जा रही है,  तुलसी पौधे की खेती भी 20-30 एकड़ में की जा रही है. इनसे तैयार उत्पाद देश के कई राज्यों के अलावा विदेशों में भी भेजी जा रही है.

इस खबर को भी पढ़ें - लेमनग्रास की खेती से कैसे कमाएं लाखों रुपए का मुनाफा?

औषधीय पौधे की खेती से कमा रहे अच्छा मुनाफा (Earning Good Profit From Cultivation Of Medicinal Plants)

खूंटी जिला के किसान भाई आज कल लेमन ग्रास, पामा रोजा, वेटीवर और तुलसी जैसे महत्वपूर्ण औषधीय पौधों की खेती कर रहे हैं. इसके साथ ही इन औषधीय पौधों से हर्बल उत्पाद भी बना रहे हैं, जिनकी विदेशों में काफी मांग (High Demand Abroad) बढ़ रही है. लगभग 2500 किसान औषधीय पौधों की खेती कर काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. जिसमें लगभग ज्यादातर महिला किसान हैं, जो औषधीय पौधों की तरफ अपना रुझान बढ़ा रही हैं.

खेत में लगाया गया प्रोसेसिंग प्लांट (Farm Processing Plant)

औषधीय पौधों से हर्बल उत्पाद बनाने के लिए खेत में प्रोसेसिंग प्लांट बनाया गया है जिसमें औषधीय पौधों से तेल निकाल कर उन्हें जेएसएलपीएस के माध्यम से उन उत्पादों को बाजार में अच्छे दाम पर बेच जाता है. इस प्रकार से खूंटी जिला की पहचान अब हर्बल हब के रूप हो रही है. 

English Summary: Khunti district is developing as a hub of herbal farming Published on: 20 November 2021, 01:49 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News