1. Home
  2. ख़बरें

Khad Beej: खाद, बीज की दुकान खोलने के लिए करें एक साल का डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स, जानिए कैसे?

खाद, बीज दुकान खोलने का लाइसेंस लेने हुआ आसान युवा अब एक साल का डिप्लोमा सर्टिफिकेट लेकर खोल सकते हैं खुद की दुकान ...

मनीशा शर्मा
khad
खाद, बीज की दुकान के लिए लाइसेंस

अगर आपकी कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector) में दिलचस्पी है और आप खुद की दुकान या बिजनेस करना चाहते हैं तो ऐसे में आप खाद, बीज (Khaad -Beej Shop) का काम शुरू कर सकते हैं, क्योंकि आप सभी जानते हैं कि खेती के लिए खाद, बीज का महत्व कितना है. 

जैसे की रबी सीजन आने वाला है ऐसे में इनकी डिमांड और भी बढ़ जाएगी, क्योंकि कृषि की शुरुआत ही इन चीजों के बिना हो ही नहीं सकती, इसलिए इस काम में मोटा पैसा कमाना बेहद ही आसान है, लेकिन आपको इस काम को शुरू करने से पहले इस बारे में पूरा ज्ञान होना चाहिए ताकि भविष्य में आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.

 
ऐसे में जो युवा खाद बीज की दुकान खोलना चाहते हैं उनके लिए कृषि विश्वविद्यालय (Agriculture University) द्वारा संचालित 1 वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course) शुरू किया गया है और जो लोग पहले से ही दुकान चल रहे हैं उनको भी अनिवार्य लाइसेंस लेना होगा नहीं तो क़ानूनी तौर पर उनकी दुकान पर ताला लगा दिया जायेगा.

क्या है ये सर्टिफिकेट कोर्स (What is this certificate course)

अगर आपको खाद बीज की दुकान खोलनी है तो आपका लाइसेंस होना बहुत जरुरी है लेकिन वर्त्तमान समय में लाइसेंस मिलना बहुत मुश्किल हो गया है. ऐसे में अगर आप ये सर्टिफिकेट कोर्स करते हैं तो आपको लाइसेंस मिलने की संभावना काफी हद बढ़ जाती है. यह एक साल का डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स है.

जिसे कम्पलीट करने बाद आप एग्रीकल्चर एग्जीक्यूटिव (Agriculture Executive) बन जाएंगे. इस कोर्स की क्लासेज लिए सप्ताह में एक बार यानि हर रविवार होंगी. एक दिन में दो व्याख्यान होंगे. इस कोर्स की समय सीमा 48 सप्ताह है जिसमें 40 सप्ताह की क्लासेज होंगी और 8 सप्ताह की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (Practical Training) आयोजित की जाएगी.

English Summary: khaad beej license update to open a fertilizer, seed shop, do one year diploma certificate course, know how? Published on: 16 September 2022, 01:03 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News