1. Home
  2. ख़बरें

कैलाश चौधरी ने की अपने जन्मदिन पर अनोखी पहल, गोवंश का करवाएंगे वैक्सीनेशन

गोवंश में लंपी स्किन महामारी प्रकोप के चलते केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने जन्मदिन पर की नई पहल, संसदीय क्षेत्र की गौशालाओं में पशु चिकित्सा टीम के साथ पहुंचकर गोवंश का करवाएंगे बूस्टर वैक्सीनेशन.

अनामिका प्रीतम
Kailash Choudhary
Kailash Choudhary

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मंगलवार को अपना 48वां जन्मदिन गौशाला में गौ सेवा करके मनाएंगे. इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पशु चिकित्सा टीम के साथ संसदीय क्षेत्र की विभिन्न गोशाला में पहुंचकर लंपी स्किन सहित विभिन्न मौसमी बीमारियों से सुरक्षा तथा इम्यूनिटी बूस्टर के लिए गोवंश का वैक्सीनेशन करवाएंगे. उन्होंने अपने समर्थकों से भी जन्मदिन को गौ सेवा के माध्यम से बनाने का आग्रह किया.

कैलाश चौधरी ने कहा कि मेरे जन्मदिन के उपलक्ष्य पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु समर्थकों व शुभचिंतकों के लगातार फोन आ रहे हैं. मैं आप सभी की भावनाओं व प्रेम का सम्मान करता हूँ और ईश्वर को धन्यवाद देता हूँ कि आप सभी का आशीर्वाद मुझे मिला है.

ये भी पढ़ें- किसान परिवार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे: कैलाश चौधरी

गोविंद सिंह गौ सेवा का महत्व बताते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि गाय का मानव जीवन में विशेष महत्व है, ईश्वर ने गौ माता के रूप में स्वयं को मानव कल्याण हेतु पृथ्वी पर अवतरित किया है. आज हमारी गौ माता संकट में है. गायों का यह दर्द हम सभी के लिए बेहद दुःखद है. आप सभी के सहयोग से मैं अपना जन्मदिन गौ सेवा को समर्पित करता हूँ. अतः आप सभी से निवेदन है कि इस दिन गौशालाओं व अन्य स्थानों पर गायों की अधिकाधिक सेवा करें. मानव जीवन गौ माता का ऋणी है. आज गौ माता को हमारी आवश्यकता है. हम सभी मिलकर कोशिश करें कि गौ माता के इस ऋण के प्रति अपना फ़र्ज़ सेवा के रूप में अदा करें.

इन सेवा कार्यक्रमों में रहेंगे उपस्थित: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मंगलवार को अपने जन्मदिन पर सुबह सबसे पहले 06: 30 बजे श्री आईनाथ गौशाला खेड़-तिलवाडा रोड तथा 08: 00 बजे श्री पथमेड़ा गौशाला बाड़मेर में गोवंश को गुड एवं हरा चारा खिलाकर वैक्सीनेशन करवाएंगे. इसके बाद 08:30 बजे वात्सल्य सेवा केंद्र बाड़मेर तथा 09:00 बजे श्री सत्य साईं अंध एवं मूक बधिर विद्यालय बाड़मेर में दिव्यांगों विद्यार्थियों को मिष्ठान्न वितरण करेंगे. 

इसके बाद कैलाश चौधरी 09:30 बजे गौपाल गौशाला बाड़मेर, 10:00 बजे महादेव गुरुकुल छात्रावास, 11:00 बजे भीमडा, 12:15 बजे श्री खेमा बाबा गौशाला बायतु, 01:15 बजे श्री मामडीयाली गौशाला आकड़ली तथा 02:00 बजे श्री बालाजी गौशाला साँभरा में गौमाता को इम्यूनिटी बूस्टर लड्डू खिलाकर वेक्सीनेशन करवाएंगे. इसके बाद 2.45 बजे पीएचसी सिमरखिया पाटौदी में रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने के 03:00 बजे श्री रामदेव गौशाला सांकरना में गोवंश को इम्यूनिटी बूस्टर लड्डू खिलाकर वेक्सीनेशन करवाएंगे. इसके बाद शाम 05:00 बजे के उपरान्त बालोतरा आवास पर उपस्थित रहेंगे.

English Summary: Kailash Choudhary took a unique initiative on his birthday, will get vaccination done for cows Published on: 20 September 2022, 10:11 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News