1. Home
  2. ख़बरें

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने किसानों से मिलकर लिया पूर्वोत्तर क्षेत्र की कृषि परंपराओं का जायज़ा

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने अरुणाचल प्रदेश और असम में बुधवार को पूर्वोत्तर क्षेत्र के भाजपा किसान कार्यकर्ताओं से मिलकर संवाद किया और वहां पर स्वयं खेतों में जाकर किसानों से मुलाकात की और साथ ही वहां की कृषि परंपराओं के बारे में भी जाना.

देवेश शर्मा
kailash chaudhry visit arunachal pradesh and aasam today
kailash chaudhry visit arunachal pradesh and aasam today

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भारतीय जनता पार्टी एवं केंद्र सरकार के विभिन्न सरकारी एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र के दौरे पर हैं. बुधवार को अरुणाचल प्रदेश प्रवास के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने नॉर्थ ईस्ट के विभिन्न राज्यों से आए किसान मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर कृषि क्षेत्र मे हो रहे नए प्रयोगों तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न किसान हितेषी कल्याणकारी योजनाओं को लेकर चर्चा की.  इस दौरान अरुणाचल प्रदेश के कृषि मंत्री तगे ताकी एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डुंगोली लिबांग भी वहां पर मौजूद रहें.

किसानों के साथ खेतों में पहुंचे कृषि मंत्री

अरुणाचल प्रदेश प्रवास के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में ही असम के तेमाजी जिले के ग्राम लाईमेकुड़ी में जाकर परंपरागत खेती करने वाले किसान कमलाकांत से उनके खेत में जाकर मुलाकात की और इस दौरान उन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं एवं उन्नत बीज से संबंधित जानकारी भी दी. कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा परम्परागत कृषि विकास योजना के तहत प्राकृतिक कृषि को भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्धति कार्यक्रम के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा हैजिसका उद्देश्य कृषि लागत को कम करना एवं किसानों की आय को बढ़ाना है.

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने लॉन्च किया कैलाश चौधरी ऐप, जानिए फायदें

प्रधानमंत्री मोदी के प्राथमिकता में शामिल है पूर्वोत्तर

इसके बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने पूर्वोत्तर भारत के लिए वरदान साबित हो रहे बोगिबील ब्रिज का निरीक्षण किया और उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने जो सपना देखा थावह मोदी सरकार ने पूर्ण किया है आज इसका लाभ पूरे पूर्वोत्तर राज्यों को मिल रहा है. इस ब्रिज के निर्माण से पहले ब्रह्मपुत्र नदी को पार करने के लिए सिर्फ नाव का इस्तेमाल किया जाता था.

 

अब इस ब्रिज के माध्यम से रेल और सड़क मार्गदोनों सुविधा पूर्वोत्तर राज्यों को मिल रही हैं. वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भी पूर्वोत्तर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर तत्पर है तथा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से यहां के लोगों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है.

English Summary: kailash chaudhary visit arunachal pradesh and aasam today Published on: 13 July 2022, 06:16 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News