1. Home
  2. ख़बरें

भूंगरा गांव में गैस सिलेंडर त्रासदी के पीड़ितों से मिले कैलाश चौधरी, दिया हरसंभव मदद का आश्वासन

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शेरगढ़ के भूंगरा गांव में गैस सिलेंडर त्रासदी के पीड़ितों से मिलकर जताई संवेदना, हादसे की भयावहता को देखकर हुए द्रवित, दिया हरसंभव मदद का आश्वासन

लोकेश निरवाल
दिवंगत जन के परिवार को 2 लाख तक के मुआवजे की घोषणा
दिवंगत जन के परिवार को 2 लाख तक के मुआवजे की घोषणा

8 दिसंबर 2022 को जोधपुर के शेरगढ़ कस्बे के भूंगरा गांव में शादी वाले घर में अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था.  जिसमें कई लोग घायल हो गए थे. उन सभी को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन धीरे-धीरे इस हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ता गया.

इसी को देखते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी रविवार को जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा में भूंगरा गांव में हुई गैस सिलेंडर त्रासदी के घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे की भीषणता को नजदीक से देखा. कैलाश चौधरी ने भूंगरा में शोकाकुल परिवार के साथ बैठ कर इस विकट परिस्थिति में उन्हें सांत्वना प्रदान की एवं आश्वस्त किया कि उनकी हर संभव मदद के लिए प्रयासरत हूं.

स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राजपूत परिवार में विवाह के दौरान हुई यह अप्रिय घटना अत्यंत दुखद एवं ह्रदय को झकझोर देने वाली है. एक ही परिवार के 30 से अधिक जनों के काल कलवित हो जाना अति संवेदनशील है.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भूंगरा गैस सिलेंडर त्रासदी के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक दिवंगत जन के परिवार एवं घायल को क्रमशः 2 लाख रुपए एवं 50 हजार रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है, जो सराहनीय है.

ये भी पढ़ें: कैलाश चौधरी संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर, जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से आमजन से करेंगे संवाद

साथ ही सरकार के साथ समाज के मौजिज लोगों द्वारा जनसहयोग के माध्यम से पीड़ित परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करने की पहल अनुकरणीय है.

English Summary: Kailash Chaudhary met the victims of gas cylinder tragedy in Bhungra village of Shergarh, assured of all possible help Published on: 18 December 2022, 04:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News