1. Home
  2. ख़बरें

कैलाश चौधरी ने नाँद गांव में किया रात्रि विश्राम, सुबह जल्दी उठकर किया योगाभ्यास

बाड़मेर विधानसभा के नाँद गांव में भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के तहत रात्रि चौपाल के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सरपंच के घर किया रात्रि विश्राम, देर रात तक ग्रामीणों के साथ हथाई, सुबह जल्दी उठकर किया योगाभ्यास

लोकेश निरवाल
जन आक्रोश यात्रा के तहत कैलाश चौधरी ने किया योगा
जन आक्रोश यात्रा के तहत कैलाश चौधरी ने किया योगा

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के तहत बाड़मेर विधानसभा के बिशाला मण्डल की नाँद ग्राम पंचायत में शुक्रवार के अन्तिम पड़ाव के बाद रात्रि प्रवास चौखानियों की ढाणी, नाँद में किया.

ग्राम पंचायत मुख्यालय नाँद में भाजपा की जन आक्रोश जनसभा को संबोधित करने के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी रात्रि विश्राम के लिए सरपंच प्रतिनिधि राणाराम जाणी के घर चौखानियों की ढाणी पहुंचे. यहां केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने देर रात तक स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों के साथ हथाई के दौरान ग्रामीण क्षेत्र का विकास करवाने तथा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा समुचित समाधान को लेकर आश्वस्त किया.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी योगा करते हुए
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी योगा करते हुए

सुबह जल्दी उठकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने ग्रामवासियों के साथ योगाभ्यास किया और बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग को जीवन में अपनाने का आह्वान किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी आगामी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए बाड़मेर रवाना हुए.

ये भी पढ़ें: गडरारोड के खुडानी में आयोजित जन आक्रोश यात्रा में सम्मिलित हुए केंद्रीय मंत्री शेखावत एवं कैलाश चौधरी

यहां से वे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ गडरा रोड में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचेंगे.

English Summary: Kailash Chaudhary did night rest in Nand village, got up early in the morning and did yoga Published on: 11 December 2022, 11:37 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News