भारत सरकार गरीब और बेसहारा लोगों की आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए कई बेहतरीन योजनाओं को लाती रहती है, ताकि लोगों को सरकार से सीधे तौर पर मदद प्राप्त हो सके. इसी क्रम में सरकार ने सांबा जिले के पल्ली गांव को सौर ऊर्जा (solar energy) देने का ऐलान किया है, ताकि गांव के लोगों को बिजली की सुविधा प्राप्त हो सके. इससे वह अपने कई अन्य जरूरी कामों को भी समय पर पूरा कर सके.
आपको बता दें कि सांबा जिले का पल्ली गांव जम्मू-कश्मीर का सौर ऊर्जा प्राप्त करने वाला पहला गांव बनेगा. सरकार का कहना है कि पल्ली गांव को लगभग 500 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे. जो आसानी से पूरे गांव को बिजली प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ेः सौर ऊर्जा से चलने वाले कृषि पंप के 7 बड़े फायदे
परियोजना को 20 दिनों में पूरा किया जाएगा (The project will be completed in 20 days)
सरकार की इस परियोजना को बढ़ावा देने के लिए सांसद प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने अपने ट्वीट पर बताया कि गांव के लिए सौर ऊर्जा को 20 दिनों के अंदर तैयार करने की पूरी कोशिश की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा की यह परियोजना एक विश्व कीर्तिमान हो सकता है. यह जम्मू कश्मीर के लिए एक बहुत बड़ी परियोजना साबित होगी.
प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को गांव पहुंचेंगे (PM Modi will reach the village on April 24)
सरकार की सौर ऊर्जा संयंत्र (solar power plant) से 500 किलोवाट तक की बिजली तैयार हो सकती है. इस बिजली को गांव के सभी घरों तक पहुंचाने के लिए 630 किलोवाट का ट्रांसफार्मर बनाया जा रहा है. इस विषय पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार की इस परियोजना को साकार करने के लिए पल्ली गांव में दिन रात काम किया जा रहा है. यह ही नहीं इस परियोजना में विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय के अधीन सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Central Electronics Limited under the Ministry of Science and Technology) के विशेषज्ञ में साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि लोगों तक इस सुविधा का लाभ आसानी से पहुंच सके.
उन्होंने यह भी बताया कि पल्ली गांव में प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को सौर ऊर्जा संयंत्र का काम का जायजा लेने के लिए पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का पल्ली गांव में दौरा पल्ली पंचायत के कारण ही संभव हो पाया है, क्योंकि पल्ली पंचायत ने गांव में पानी की सुविधा से लेकर सरकारी स्कूलों में बच्चों की ज्यादा संख्या और इसके सरकार की आवास योजना (housing scheme) का गांव के लाभार्थियों को सही समय पर उपलब्ध करवाया है.
Share your comments