जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय ने 12वीं पास आउट हुए सभी स्टूडेंट्स के लिए एडमिशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है, जिसकी आखिरी तारीख 14 अगस्त है. इसमें सभी ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा सहित अन्य कोर्सेज के लिए इच्छुक छात्र इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यदि आप ऑनलाइन अप्लाई करने पाने में असमर्थ हैं, तो आप ऑफलाइन भी इसका फॉर्म भर सकते हैं.
जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय एडमिशन 2022
इस विश्वविद्यालय में नौ डिपार्टमेंट हैं, जो इंजीनियरिंग, प्रबंधन, चिकित्सा विज्ञान, नर्सिंग, फार्मेसी, विज्ञान और यूनानी चिकित्सा में यूजी और पीजी डिग्री, डिप्लोमा और डॉक्टरेट की पढ़ाई करवाते हैं.
यदि आप किसी भी यूजी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो इसमें प्रवेश करने के लिए 10 + 2 में मिनिमम 50% होना चाहिए. वहीं पीजी कोर्स में प्रवेश करने के लिए स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
बीए, बीकॉम और बीसीए जैसे कुछ यूजी कार्यक्रमों के लिए मेरिट स्कोर और इंटरमीडिएट अध्ययन पूरा होना जरूरी है, जबकि कुछ इंजीनियरिंग कार्यक्रमों के लिए छात्रों के लिए जेईई मेन्स प्रवेश जरूरी है. सभी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टर्म्स एंड कंडीशन देख सकते हैं.
जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय एडमिशन आवश्यक दस्तावेज़
आवेदन पत्र का प्रिंटआउट
ग्रेड 10 और 12 की मार्कशीट
ग्रेड 10 और 12 प्रमाणपत्र
लागू प्रवेश परीक्षा प्रवेश पत्र
लागू प्रवेश परीक्षा स्कोरकार्ड (नीट, जेईई स्कोरकार्ड)
स्थानांतरण प्रमाणपत्र
प्रवासन प्रमाणपत्र
वैध जाति प्रमाण पत्र
कैसे करें जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय में अप्लाई
आधिकारिक विश्वविद्यालय साइट http://jamiahamdard.edu/ पर जाएं.
ऑफलाइन प्रक्रिया
छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर के काउंटर से प्रवेश पत्र लेना होगा और उसको भरकर जमा करना होगा.
Share your comments