1. Home
  2. ख़बरें

अमेरिका के ट्रक में बंद मिले 46 लोगों के शव, जानें क्या है मौत का कारण

अमेरिका में एक ट्रक में 40 से ज्यादा लोगों के शव बंद मिले हैं, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया है और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई हैं.

अनामिका प्रीतम
US Truck dead bodies news
US Truck dead bodies news

अमेरिका से दिल दहला देने वाली खबर आई है. अमेरिका में एक ट्रक के अंदर 46 शव बंद मिले हैं. यह खबर अमेरिका के टेक्सास शहर की है. बताया जा रहा है कि ये ट्रक रोड किनारे खड़ा था, जब इसकी जांच स्थानीय अधिकारियों ने की, तो वो इतने लोगों के शव को देखकर भौचक्का रह गए.

ट्रक में मिले 100 से अधिक लोग

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, रोड किनारे खड़ी ट्रक में ठूंस-ठूंसकर कर 100 से अधिक लोगों को भरा गया था, जिनमें से 46 लोगों की लाशें बरामद की गई हैं और 16 लोगों को गंभीर हालात में अस्पताल ले जाया गया है. इस घटना के बाद वहां के स्थानीये लोगों में डर बना हुआ है.

कैसे हुई इन 46 लोगों की मौत?

खबरों के मुताबिक, ज्यादा गर्मी की वजह से ट्रक के कंटेनर का तापमान बढ़ गया और इसमें बैठे लोग लू यानी हीट स्ट्रोक के शिकार हो गए.

ट्रक कहां जा रही थी?

अमेरिका के टेक्सास शहर में मिलने वाला 18 पहियों वाला ये ट्रक टेक्सास से चलकर सैन एंटोनियो की ओर जा रहा था. बताया जा रहा है कि ये ट्रक अवैध तरीके से बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहा था.

मरने वाले लोग कौन थे?

ट्रक में मरने वाले लोग प्रवासी बताये जा रहे हैं.मीडिया में चल रहे खबरों के अनुसार, ये मामला अमेरिका में प्रवासियों के चोरी-छिपकर घुसने का लग रहा है. कहा जा रहा है कि ये लोग छिपकर मेक्सिको के रास्ते अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे.

ये ट्रक दक्षिण-पश्चिम में स्थित सैन एंटोनियो की वीरान सड़कों पर मिला, जहां ये ट्रक मिला है, वो अमेरिका और मैक्सिको बॉर्डर से 250 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

English Summary: America: Bodies of 42 people found locked in a truck Published on: 28 June 2022, 01:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News