1. Home
  2. ख़बरें

किसानों के मसीहा है पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, गरीबों के लिए रखी अंत्योदय योजना की नींव

आज किसान और मजदूरों को उनका हक दिलाने वाले मसीहा चौधरी चरण सिंह की 33वीं पुण्यतिथि है. उनका हर काम सुनहरा इतिहास बना गया है. उन्हें बिछड़े 33 साल हो गए हैं, लेकिन उनका हर कार्य आज भी लोगों के दिल में बसता है. किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह गांव से निकलकर प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे थे. उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धियां को प्राप्त किया था. यहां तक की उन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान तक की बाजी तक लगा दी थी. इस वक्त कोरोना और लॉकडाउन में गरीबों और मजदूरों का सहारा बनी अंत्योदय योजना की नींव भी चौधरी चरण ने ही रखी थी.

कंचन मौर्य

आज किसान और मजदूरों को उनका हक दिलाने वाले मसीहा चौधरी चरण सिंह की 33वीं पुण्यतिथि है. उनका हर काम सुनहरा इतिहास बना गया है. उन्हें बिछड़े 33 साल हो गए हैं, लेकिन उनका हर कार्य आज भी लोगों के दिल में बसता है. किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह गांव से निकलकर प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे थे. उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धियां को प्राप्त किया था. यहां तक की उन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान तक की बाजी तक लगा दी थी. इस वक्त कोरोना और लॉकडाउन में गरीबों और मजदूरों का सहारा बनी अंत्योदय योजना की नींव भी चौधरी चरण ने ही रखी थी.  

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को हापुड़ की बाबूगढ़ छावनी के पास नूरपुर गांव में हुआ था. उनके पिता मीर सिंह एक बेहद साधारण किसान थे, उनकी माता नेत्रकौर धर्म परायण महिला थीं. उन्होंने साल 1926 में मेरठ से कानून डिग्री ली और गाजियाबाद से वकालत की शुरुआत की. वह फिरंगियों से देश को आजाद कराने की लड़ाई में जेल भी गए.

चौधरी चरण सिंह को 3 अप्रैल साल 1967 और 17 फरवरी 1970 में यूपी का मुख्यमंत्री भी चुना गया था. इसके बाद साल 1977-78 में उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के पद पर काम किया. फिर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठकर कर किसान और मजदूरों के मसीहा बन गई. ऐसे महान शख्सियत का निधन 29 मई साल 1987 में हो गया.

किसानों का मानना है कि चौधरी चरण सिंह के ऊपर आंख बंद करके भरोसा किया जा सकता था. उन्होंने कभी किसान और मजदूरों को निराश नहीं किया. वह हमेशा किसान हितों के लिए बड़े कदम उठाते थे. उनके जैसा अर्थशास्त्र का जानकार भी नहीं है. अगर उनकी राजनीति की बात की जाए, तो वह हमेशा गरीब आदमी को ध्यान में राजनीति करते थे.

ये खबर भी पढ़े: Cotton Farming: कपास के बीजों को इन 6 तरीकों से करें उपचारित, रोग और कीटों से बची रहेगी फसल

English Summary: It is the 33rd death anniversary of Chaudhary Charan Singh, the messiah of farmers and laborers Published on: 29 May 2020, 12:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News