1. Home
  2. ख़बरें

Irrigation Plan: हर खेत तक पहुंचेगा पानी, सीएम नीतीश कुमार ने तैयार किया बड़ा प्लान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि साल 2025 तक हर खेत तक सिंचाई का पानी निश्चय योजना को पूर्ण किया जाए.

अनामिका प्रीतम
Irrigation Plan
Irrigation Plan

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के किसानों की समस्या को देखते हुए बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए साल 2025 तक सिंचाई परियोजना को पूर्ण करने का आदेश दिया है.  

किसान के खेत तक पहुंचेगा सिंचाई का पानी

दरअसल, बिहार के किसानों को सबसे ज्यादा दिक्कत खेतों में सिंचाई को लेकर आती है. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार ने इसी समस्या का सामाधान करने के लिए 'हर खेत तक सिंचाई का पानी' योजना की शुरुआत की है. इसको लेकर मुख्यमत्री नीतीश कुमार ने कृषि से जुड़े विभागों को निर्देश देते हुए कहा है कि इस योजना का क्रियान्वयन का काम जल्द पूरा किया जाए.उन्होंने कहा है कि साल 2025 तक हर किसान के खेत में पानी जरूर पहुंचना चाहिए. इसको लेकर अधिकारी तेजी से काम करें.

असिंचित क्षेत्रों में किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध करवाना लक्ष्य

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को संबंधित विभागों को 'हर खेत तक सिंचाई का पानी ' योजना के तहत शुरू की गई सभी परियोजनाओं को साल 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य के अंदर नदियों को जोड़ने की योजना पर तेजी से काम करने का भी निर्देश दिया, ताकि असिंचित क्षेत्रों में किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध हो सके.

ये भी पढ़ें: फसलों की सिंचाई पर प्रति एकड़ के हिसाब से मिलेगा डीज़ल के लिए अनुदान, जानें क्या है पूरी योजना

इसके अलावा उन्होंने आवश्यकता के मुताबिक, चेकडैम का निर्माण कराने का भी निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ पर्यावरण संरक्षित रहता है, बल्कि हरियाली भी बनी रहती है.

बता दें कि इस परियोजनाओं को बिहार सरकार ने 'सात निश्चय (सात संकल्प)'-द्वितीय कार्यक्रम के हिस्से के रूप में लिया है.

English Summary: Irrigation Plan: Water will reach every farm, CM Nitish Kumar has prepared a big plan Published on: 22 July 2022, 05:56 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News