1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

फसलों की सिंचाई पर प्रति एकड़ के हिसाब से मिलेगा डीज़ल के लिए अनुदान, जानें क्या है पूरी योजना

बिहार के किसानों के लिए अच्छी खबर है. बिहार सरकार किसानों को फसल में सिंचाई की सुविधा देने के लिए एक नई पहल करने जा रही है, दरसल, छोटे सीमांत के किसानों को फसल में सिंचाई के लिए ज्यादा खर्च होने की वजह से उन्हें सिंचाई के लिए खेत में लगे कुँए पर ही निर्भर रहना पड़ता है.

स्वाति राव
स्वाति राव
Government Scheme
Government Scheme

बिहार के किसानों के लिए अच्छी खबर है. बिहार सरकार किसानों को फसल में सिंचाई की सुविधा देने के लिए एक नई पहल करने जा रही है, दरसल, छोटे सीमांत के किसानों को फसल में सिंचाई के लिए ज्यादा खर्च होने की वजह से उन्हें सिंचाई के लिए खेत में लगे कुँए पर ही निर्भर रहना पड़ता है.

ऐसे में बिहार सरकार  बिहार डीज़ल अनुदान योजना (Bihar Diesel Grant Scheme) के तहत किसानों को सिंचाई की सुविधा के लिए डीजल अनुदान दे रही है. बता दें इस योजना के तहत किसानों को तीन फसलों के लिए अलग-अलग फसलों के मुताबिक सिंचाई के लिए अनुदान दिया जायेगा. इस अनुदान से डीज़ल पम्प सेट से खेतों में खरीफ की फसल की सिंचाई करने वाले किसानों को योजना का लाभ प्राप्त होगा. तो आगर इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसमें आवेदन कर लाभ पा सकते हैं.

कितने मिलेगा अनुदान (How Much Will The Grant)

बता दें आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को सिंचाई में कोई समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए बिहार डीज़ल अनुदान योजना को शुरू किया है जिसके तहत अब राज्य सरकार किसानों को प्रति लीटर 50 रुपये की सब्सिडी प्रदान करेगी इसमें धान की चार सिंचाई पर प्रति एकड़ के हिसाब से 400 रूपये डीजल सब्सिडी के रूप मे दिए जायेंगे. गेहूं की 3 सिंचाई के लिए अधिकतम 1200 रुपये प्रति एकड़ से अनुदान दिया जायेगा. दलहन, तिलहनी, मौसमी सब्ज़ी और सुगंधित पौधों के लिए 2 सिंचाई के लिए अधिकतम 800 रूपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान दिया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन (Apply Like This)

अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसकी अधिकारिक वेबसाईट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इसे पढ़ें - UP Free Laptop Yojana 2021: 20 लाख युवा फ्री लैपटॉप लेने के लिए जल्द करें आवेदन, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया

जरुरी दस्तावेज (Required Documents)

  • बिहार राज्य का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र

  • आधार कार्ड

  • पहचान पत्र

  • निवास प्रमाण पत्र

  • बैंक पासबुक जो आधार से लिंक हो

  • मोबाइल नंबर

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • किसान कृषि प्रमाण पत्र या कृषि भूमि से संबंधित डाक्यूमेंट्स

  • डीजल विक्रेता की रसीद

योजना के लिए पात्रता (Eligibility For The Scheme)

  • बिहार डीज़ल अनुदान योजना के लिए आवेदनकर्ता बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए.

  • साथ ही आवेदक मूल रूप से किसान होना चाहिए.

  • आवेदक का अपने नाम से किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में अपना खाता होना चाहिए, जो किसान के आधार कार्ड से लिंक हो.

  • आवेदक के पास कम से कम एक एकड़ कृषि भूमि होनी चाहिए.

English Summary: good news: farmers will get subsidy for diesel Published on: 01 February 2022, 04:49 IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News