हरियाणा के करनाल जिले में आयोजित बीमा जागरूकता कार्यक्रम और कार्यशाला सीएससी और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड टीम के तत्वाधान में संपन्न हुई. इस कार्यक्रम में शामिल कुल 150+ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इन प्रतिभागियों में जिला समन्वयक, VLE एवं ग्राहक कार्यक्रम का प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया था. इसमें 22 जिलों से 45 जिला समन्वयक/प्रबंधक, 120 VLE एवं 10 ग्राहक सम्मिलित हुए थे.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार राकेश एमडी और सीईओ, सीएससी ई-गवर्नेंस, श्री आनंद पेजावर, पूर्णकालिक निदेशक, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, श्रीमती प्रिया कुमारी, प्रमुख - फसल, संस्थागत गठबंधन और ग्रामीण, श्री अतुल मोहन, प्रमुख बीमा, सीएससी ई-गवर्नेंस, श्री अशोक चौहान, हरियाणा राज्य प्रमुख, सीएससी ई-गवर्नेंस और श्री पीयूष सिंह, प्रमुख - ग्रामीण, कृषि और सूक्ष्म बीमा। कार्यशाला के प्रमुख उद्देश्य “विश्व में सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक होना, बीमा के साथ सुलभ और सस्ती आर्थिक सेवाएं एवं आर्थिक विकास को आगे बढ़ाना” पर चर्चा की गयी.
IRDAI द्वारा विस्तृत बीमा का प्रस्ताव
कार्यशाला के प्रमुख बिन्दुओं में IRDAI द्वारा विस्तृत बीमा के प्रस्ताव को रखा गया. उनके द्वारा पेश किए गए इस प्रस्ताव में राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के बीमाकर्ता समान रूप से सम्मिलित हुए हैं. जिनका प्रमुख उद्देश्य इस काम की प्रक्रिया में तीव्रता लाना एवं सभी गैर-बीमा वाली आवादी को बीमा द्वारा प्रदत्त सेवाओं को उपलब्ध कराना है. इसका प्रमुख उद्देश्य भारत के शताब्दी वर्ष 2047 तक “सभी के लिए बीमा” की दिशा में आगे बढ़ना है.
कुछ अन्य प्रमुख बिंदु
बीमा के इस क्षेत्र में हर तबके तक अपनी पहुंच बनाना ही प्राथमिकता को बनाए रखना है. इसके लिए कुछ प्रमुख बिंदु निम्न हैं:
-
जीविका को चलाने वाले की मृत्यु/बीमारी/अक्षमता जैसे समय पर जीवन/स्वास्थ्य की सुरक्षा,
-
आपदा प्रवण जैसे स्थानों पर रहने वाले व्यक्तियों को आने वाली प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा पहुंचाना
-
बीमा से सम्बंधित कई तरह के रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना
-
वृद्धावस्था या वरिष्ठ नागरिक पेंशन की व्यवस्थ एवं सुरक्षा करना
-
इस क्षेत्र में बीमा कवरेज के द्वारा एमएसएमई एवं इससे जुड़े लोगों की सुरक्षा करना है
VLE एवं सीएससी टीम हुई सम्मानित
बीमा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले VLE एवं सीएससी टीम के सदस्यों को भी इस कर्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया. हरियाणा में अपनी बीमा की पॉलिसी को कुछ ही दिनों में 1100 पॉलिसी को प्रदान कराया. इस कार्यकर्म में ग्राहकों को हॉस्पी कैश पॉलिसी को सीधे तौर पर वितरित किया गया.
किसी भी स्पष्टीकरण की आवश्यकता होने पर, आप हमसे संपर्क कर सकते हैं:
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड फुलक्रम बिल्डिंग, 9वीं मंजिल, ए और बी विंग, सहार रोड, अशोक नगर, अंधेरी (पूर्व), मुंबई – 400099
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: किसानों के लिए वरदान
Share your comments