आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री द्वारा दिल्ली की सभी जनता को कई सरकारी सुविधाएँ डोरस्टेप डिलीवरी सर्विस(Doorstep Delivery Service) उनके दरवाजे पर उपलब्ध करने का सराहनीय कदम की शुरुआत की है इस कदम से राज्य में बिचौलियों की समस्या ख़त्म हो जाएगी और सभी नागरिकों को कई सरकारी मुलभुत सुविधाएँ उनके दरवाजे पर उपलब्ध होगी इसके लिए अब से युद्धस्तर पर काम शुरू हो चूका है और सभी जनता को कई बार जानकारी न रहें के आभाव में कई तरह के समस्या का सामना करना पड़ता था वहीँ अब कई आम नागरिकों के लिए धीरे धीरे सभी बुनियादी सुविधाएँ जो जनता के हित में मोबाइल सहायक के माध्यम से उनके दरवाजे पर उपलब्ध होगी
वर्तमान में 7 विभागों के कई मुख्य सुविधाओं को जनता के लिए उपलब्ध किया गया है जिनमें से से विभागों के नाम निम्नलिखित है|
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग
-प्राथमिकता घरेलु कार्ड जारी करना
-सदस्य विवरण का अद्यतन एएवाई/प्राथमिकता घरेलु कार्ड
अनुसु जन/अनुसु जन जन जा/पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
-अनुसु जन/अनुसु जन जन जा/पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को निःशुल्क शिक्षा शुल्क की प्रतिपूर्ति
-अनुसु जन/अनुसु जन जन जा/पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को निःशुल्क ट्यूशन शुल्क की प्रतिपूर्ति
-अनुसु जन/अनुसु जन जन जा/पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को छात्रवृति मेरिट (पहली से बारवीं )कक्षा के लिए एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों हेतु ( छठी से बारवीं)
समाज कल्याण विभाग
-दिल्ली परिवार लाभ योजना
-विकलांगता पेंशन योजना
-वृद्धावस्था पेंशन से जुडी शिकायतें
दिल्ली जल बोर्ड
-नया सीवर/सीवर कनेक्शन
-मूयूटेशन
-पुनः खोलना घर निर्माण के बाद
-डिस्कनेक्शन
राजस्व विभाग
-जाती प्रमाण पत्र जारी करना (औ बी सी )
-जाती प्रमाण पत्र जारी करना (एस सी )
-जाती प्रमाण पत्र जारी करना (एस टी )
-आवास प्रमाण पत्र जारी करना
-आय प्रमाण पत्र जारी करना
-विलम्बित जन्म आदेश जारी करना
-विलम्बित मृत्यु आदेश जारी करना
-लाल डोरा सर्टिफिकेट जारी करना
-भूमि स्तिथि रिपोर्ट जारी करना
-अक्षम वयक्ति को स्थायी प्रमाण पत्र जारी करना
-दिवालिया प्रमाण पत्र जारी करना
-जीवित सदस्य प्रमाण पत्र जारी करना
-विवाह का पंजीकरण
-नागरिक रक्षा और स्वयंसेवक के रूप में नामांकन
श्रम विभाग
-यात्री लिफ्ट, लिफ्ट शाफ़्ट और मशीन रूम के स्थापना की मंजूरी
-दिल्ली दुकान की स्थापना और अधिनियम १९५४
परिवहन विभाग
-डुप्लीकेट आरसी प्रमाण पत्र
-आरसी में पता बदलना
-स्वामित्व में हस्तांतरण
-हाइपोथेकेशन जोड़ना
-हाइपोथेकेशन समाप्तिक
-अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना
-लर्नर का लाइसेंस
-स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस
- ड्राइविंग लाइसेंसका नवीनीकरण
-डुबलीकेट ड्राइविंग लाइसेंस
-ड्राइविंग लाइसेंस में पता परिवर्तन
आम जनता और पाठकगण ऊपर में दी गई सभी सुविधाओं को दिल्ली गवर्मेंट के वेबसाइट पर जा कर डोरस्टेप डिलीवरी सर्विस (Doorstep Delivery Service) के लिंक पर क्लिक करने के बाद पंजीकरण करने के लिए एक लिंक है उस पर क्लिक करने के बाद नए पेज में अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और उपरोक्त दी गई विभाग के योजना के बटन को सेलेक्ट करने के बाद आवेदन कर सकते हैं या फिर 1076 पर कॉल करके आवेदन भी कर सकते हैं
इस कदम से दिल्ली की जनता को लाभ तो मिल रहा है पर वहीँ दिल्ली सरकार इस योजना में और भी कई विभागों को जोड़ने की कोशिश में लगा है जिससे सभी जनता को कई सरकारी योजना का लाभ उनके दरवाजे पर उपलब्ध हो|
Share your comments