1. Home
  2. ख़बरें

G-20 Summit: इंदौर पहली कृषि प्रतिनिधि बैठक की मेजबानी के लिए तैयार, केंद्रीय मंत्री तोमर के निर्देशन में तैयारियां पूरी

G-20 अध्यक्षता के तहत कृषि कार्य समूह (AWG) की पहली कृषि प्रतिनिधि बैठक (ADM) को लेकर इंदौर शहर पूरी तरह से तैयार है. यह सम्मेलन 13 फरवरी यानी कल से शुरू होकर 15 फरवरी 2023 तक जारी रहेगा. इस दौरान कई बड़े दिग्गज नेता भी इसमें शामिल होंगे.

लोकेश निरवाल
इंदौर में कल से G-20 सम्मेलन शुरू
इंदौर में कल से G-20 सम्मेलन शुरू

इंदौर भारत की G20 अध्यक्षता के तहत कृषि कार्य समूह (AWG) की पहली कृषि प्रतिनिधि बैठक (ADM) की मेजबानी करने के लिए तैयार है. पहला एडीएम, तीन दिवसीय कार्यक्रम 13-15 फरवरी 2023 के दौरान इंदौर में आयोजित किया जाएगा.

बैठक में जी- 20 सदस्य देशों, अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लगभग सौ प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निर्देशन में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार के साथ मिलकर इस बैठक के लिए तैयारियां पूरी कर ली है. बैठक के पहले दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 1 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और साथ ही बाजरा और इसके मूल्य वर्धित खाद्य उत्पादों के साथ-साथ पशुपालन और मत्स्य पालन के स्टॉल इस प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण होंगे.

आपकी जानकारी के लिए बात दें कि, कृषि कार्य समूह के पहले एडीएम के दौरान, कृषि संबंधी मामलों पर विचार-विमर्श करने के लिए पहले दिन दो  कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं. वहीं दूसरे दिन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री की उपस्थिति होगी, जिसके बाद भाग लेने वाले सदस्यों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के बीच सामान्य चर्चा होगी.

तीसरा दिन AWG के प्रमुख डिलिवरेबल्स पर विचार-विमर्श के लिए समर्पित होगा. यह एक तकनीकी सत्र होगा, जिसमें सभी संबंधित सदस्यों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से चर्चा और भागीदारी होगी. इस आयोजन में मेज़बान भारत के अतिरिक्त इंडोनेशिया, ब्राज़ील अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, यूरोपियन यूनियन, फ़्रान्स, जर्मनी, इटली, जापान, कोरिया मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, साउथ अफ़्रीका, टर्की, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. इनके अतिरिक्त बांग्लादेश, इजिप्ट मारिशस, नीदरलैंड्स, नाइजीरिया, ओमान सिंगापुर, स्पेन, यूनाइटेड अरब अमीरात और वियतनाम के प्रतिनिधि भी आमंत्रित किए गए हैं.

G-20 में भारत की अध्यक्षता की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम” पर आधारित कृषि प्रतिनिधियों की तीन दिवसीय बैठक में समूह देशों के प्रतिनिधि कृषि उत्पादन बढ़ाने, सतत कृषि, एग्रीकल्चर, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, डिजिटलाइजेशन का उपयोग जैसे विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में शुरू हुआ दो दिवसीय 'टेस्ट द वर्ल्ड' जी- 20 फूड फेस्टिवल

आयोजन के दौरान प्रतिनिधियों को राजवाड़ा पैलेस की हेरिटेज वॉक और मांडू किले के भ्रमण के माध्यम से समृद्ध भारतीय इतिहास का अनुभव प्राप्त होगा. गाला डिनर और सांस्कृतिक प्रदर्शन भारतीय व्यंजनों और संस्कृति का स्वाद प्रदान करेंगे.

English Summary: Indore G20 conference ready for first agriculture representative meeting Published on: 12 February 2023, 04:49 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News