1. Home
  2. ख़बरें

G20 Food Festival: दिल्ली में शुरू हुआ दो दिवसीय 'टेस्ट द वर्ल्ड' जी- 20 फूड फेस्टिवल

G20 Food Festival India: दिल्ली में 11 फरवरी से 2 दिवसीय फूड फेस्टिवल की शुरूआत हो चुकी है. जिसमें देश और विदेशों का खाना परोसा जा रहा है. जानें फूड फेस्टिवल की पूरी डिटेल…

निशा थापा
टेस्ट द वर्ल्ड' जी20 फूड फेस्टिवल
टेस्ट द वर्ल्ड' जी20 फूड फेस्टिवल

Taste the World: राजधानी दिल्ली में आज से 2 दिवसीय G-20 फूड फेस्टिवल शुरू हो चुका है. यानि आपको इस विकेंड अपने देश और अन्य देशों के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखने का सुनहरा मौका मिलेगा. बता दें कि केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 11 फरवरी को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दो दिवसीय G-20 अंतर्राष्ट्रीय खाद्य महोत्सव का उद्घाटन किया.

बहुत से व्यंजन हैं शामिल

जी- 20 फूड फेस्टिवल में चार G-20 देश चीन, तुर्की, जापान और मैक्सिको भाग ले रहे हैं.  इसके अलावा आपको यहां पर 14 भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों - गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना, दिल्ली, बिहार, पंजाब, कश्मीर, उत्तर प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, मणिपुर और मेघालय के व्यंजनों का स्वाद चखने का मौका मिलेगा. साथ ही ताज पैलेस, ताजमहल, द कनॉट, ताज एंबेसडर, ले मेरिडियन, आईटीसी मौर्य और द पार्क सहित 11 से अधिक प्रसिद्ध होटल इस कार्यक्रम में अपने सिग्नेचर फूड पेश कर रहे हैं.

नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) G-20 फूड फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है जिसका उद्देश्य लोगों को सदस्य देशों और अतिथि देशों के व्यंजनों का आनंद देना है. एनडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि जी20 फूड फेस्टिवल में विशेष भारतीय व्यंजनों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और यह विभिन्न अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों के बारे में जागरूकता पैदा करेगा और पोषण स्वास्थ्य और भोजन तैयार करने के बारे में जानकारी देगा.

G-20 फूड फेस्टिवल

थीम: 'टेस्ट द वर्ल्ड' और "बाजरा का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष"

स्थान: तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली

दिनांक: 11 फरवरी-12 फरवरी

समय: सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक

प्रवेश शुल्कः निःशुल्क

ये भी पढ़ेंः विज्ञान और नवाचार से भारत का तेजी से हो रहा है विकास- केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर

G-20 में कौन से देश शामिल हैं?

भारत ने 1 दिसंबर को G-20 की वार्षिक अध्यक्षता ग्रहण की. G20 या 20 देशों के समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, और संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय संघ शामिल हैं.

English Summary: Two-day 'Taste the World' G20 Food Festival begins in Delhi Published on: 11 February 2023, 03:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News