1. Home
  2. ख़बरें

इस राज्य में मिल रहा देश का सबसे सस्ता गैस सिलेंडर, जानें कीमत

Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Scheme : इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत राजस्थान की जनता को भारत की सबसे सस्ती LPG गैस मिल रही है.

लोकेश निरवाल
Rajasthan Mission-2030
Rajasthan Mission-2030

राजस्थान सरकार के द्वारा हमेशा प्रदेश की जनता की भलाई के लिए कैंप या फिर अन्य कई तरह के कार्यक्रमों को आय़ोजित किया जाता है. यही नहीं राज्य सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के द्वारा आमजन को महंगाई से राहत (Inflation Relief) दिलाने में भी काफी मदद मिलती है.

जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार की आम जनता के प्रति आर्थिक रुप से मदद को लेकर कई तरह के कदम उठाए गए हैं, इसी के चलते आज के समय में भारत का सबसे सस्ता गैस सिलेंडर राजस्थान की जनता को मिल रहा है. इस संदर्भ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने कहा कि पूरे देश में 500 रुपए में गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) देने वाला राजस्थान एकमात्र राज्य है. देखा जाए तो एलपीजी गैस सिलेंडर वितरकों के सहयोग से इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना (Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Scheme) प्रदेश में सफलतापूर्वक लागू हुई है.

महंगाई का बोझ कम

गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) वितरक संघ के प्रतिनिधिमण्डल के साथ संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना (Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Scheme) लागू कर पात्रों को 1 अप्रैल 2023 से 500 रुपए में गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) उपलब्ध करवाया जा रहा है. इससे महंगाई का बोझ कम हुआ है और आर्थिक संबल मिला है. बता दें कि इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट अकांउट के जरिए बताई है.

राजस्थान देश का एकमात्र राज्य जो बना पूरी तरह से सक्षम

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, महिला सशक्तिकरण एवं रोजगार सहित हर क्षेत्र में देश का मॉडल स्टेट बनता जा रहा है. इसके अलावा प्रदेश मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme) के अंतर्गत लगभग 25 लाख रुपए तक निःशुल्क उपचार व 10 लाख का दुर्घटना बीमा, निःशुल्क दवाईयां व जांच सुविधाओं सहित कानून बनाकर स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान देश का एकमात्र राज्य बन गया है.

ये भी पढ़ें: अब अयोध्या की रातें होंगी दूधिया रोशनी, पार्क में लगेगें सोलर ट्री

राज्य में दुधारू पशुओं का बीमा (Dairy Cattle Insurance), कमजोर वर्ग के लोगों को अन्नपूर्णा फूड किट, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (Employment Guarantee Scheme) व इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी जा रही है. इन सब कार्यों को देखते हुए गहलोत ने कहा कि हम ‘राजस्थान मिशन-2030’ (Rajasthan Mission-2030) में 1 करोड़ लोगों से सुझाव व सलाह ले रहे हैं. उन्होंने एलपीजी गैस (LPG Gas) वितरकों से मिशन-2030 में अपने सुझाव प्रेषित करने को कहा है.

नोट: ऊपर बताई गई जानकारी राजस्थान के ट्वीटर व राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है.

English Summary: Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Scheme: Country's cheapest gas cylinder is available in this state Published on: 28 August 2023, 05:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News