त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है. जोकि 31 अक्टूबर यानी छठ पूजा तक बड़ी धूमधाम से चलेगा. इसके लिए विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं जो दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर और दिल्ली-सहरसा आदि सहित पूरे देश के प्रमुख स्थलों को कवर करेंगी.
इस पर रेल मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा है कि ये विशेष ट्रेनें इस त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों के लिए सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने में मदद करेंगी.
आधिकारिक बयान के अनुसार, इन विशेष ट्रेनों की हुई घोषणा
-
मध्य रेलवे (सीआर) द्वारा 7 जोड़ी विशेष ट्रेनों के 100 यात्राओं की घोषणा की गई है.
-
पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) द्वारा 9 जोड़ी विशेष ट्रेनों की 128 यात्राओं की घोषणा की है.
-
पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) द्वारा 6 जोड़ी विशेष ट्रेनों की 94 यात्राओं की घोषणा की है.
-
पूर्वी रेलवे (ईआर) द्वारा 14 जोड़ी विशेष ट्रेनों की 108 यात्राओं की घोषणा की है.
-
उत्तर रेलवे (एनई) द्वारा 35 जोड़ी विशेष ट्रेनों की 368 यात्राओं की घोषणा की है.
-
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) द्वारा 8 जोड़ी विशेष ट्रेनों की 223 यात्राओं की घोषणा की है.
-
उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर) द्वारा 2 जोड़ी विशेष ट्रेनों की 34 यात्राओं की घोषणा की है
-
उत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) द्वारा 4 जोड़ी विशेष ट्रेनों की 64 यात्राओं की घोषणा की है
-
उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) द्वारा 5 जोड़ी विशेष ट्रेनों की 134 यात्राओं की घोषणा की है.
-
दक्षिण रेलवे (एसआर) द्वारा 22 जोड़ी विशेष ट्रेनों की 56 यात्राओं की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: एमएसपी खरीद में हुई बढ़ोत्तरी, सरकार ने किसानों को किया 2,356 करोड़ रुपए का वितरण, जानें पूरी खबर
For the Convenience of the passengers Railways will run the following additional Festival Special Trains during the upcoming festival season. The details are as under:#NorthernRailway #TrainUpdate #Train pic.twitter.com/l8EYOgQ4vB
— Northern Railway (@RailwayNorthern) October 4, 2022
-
दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) द्वारा 2 जोड़ी विशेष ट्रेनों की 14 यात्राओं की घोषणा की है.
-
दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) द्वारा 19 जोड़ी विशेष ट्रेनों की 191 यात्राओं की घोषणा की है.
-
दक्षिण पश्चिम रेलवे (SWR) द्वारा 22 विशेष ट्रेनों की 433 यात्राओं की घोषणा की है.
-
पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) द्वारा 6 जोड़ी विशेष ट्रेनों की 16 यात्राओं की घोषणा की है.
-
पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) द्वारा 18 जोड़ी विशेष ट्रेनों की 306 यात्राओं की घोषणा की है.
For facilitating the Rail Passengers in view of upcoming Festivals, the Railways have decided to increase the Numbers of Festival Special Trains as per the following schedule:#NorthernRailway #TrainUpdate #Train pic.twitter.com/UCyNGrWKiX
— Northern Railway (@RailwayNorthern) October 4, 2022
Share your comments