1. Home
  2. ख़बरें

LPG GAS CYLINDER: गैस सिलेंडर के लिए नया नियम जारी, अब 2 ही बार होगी बुकिंग

अधिक मात्रा में गैस सिलेंडर की खपत (Gas cylinder consumption) करने वाले लोग अब सावधान हो जाएं. क्योंकि IOC कंपनी ने LPG गैस सिलेंडर को लेकर नया नियम जारी कर दिया है. यह जानें कि अब आपको एक साल में कितने सिलेंडर मिलेंगे.

लोकेश निरवाल
New rule issued for gas cylinder, now booking only 2 times
New rule issued for gas cylinder, now booking only 2 times

अगर आप भी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल (use of gas cylinder) अधिक मात्रा में करते हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद खास है, क्योंकि घरों में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर की बढ़ोत्तरी पर इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने रोक लगा दी है, जहां पहले लोग अपनी जरूरत के मुताबिक हर महीने गैस सिलेंडर की बुकिंग (Gas cylinder booking) करते थे. वहीं अब इसकी बुकिंग की संख्या सीमित कर दी गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) द्वारा जारी किए गए नए नियमों के तहत अब से लोगों को सिर्फ हर साल 15 सिलेंडर ही दिए जाएगी. इसके अलावा गैस IOC कंपनी ने यह भी बताया है कि ग्राहक एक महीने में सिर्फ 2 ही सिलेंडर की बुकिंग कर पाएंगे. इस अपडेट से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको गैस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर अपने नजदीकी गैस कंपनी में जाकर संपर्क कर सकते हैं.  

तय सिलेंडरों पर मिलेगी सब्सिडी (Subsidy will be available on fixed cylinders)

मिली जानकारी के मुताबिकलोगों को अब एक साल में सिर्फ 15 ही सिलेंडर प्राप्त होंगे. लेकिन कंपनी ने सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या 12 ही रखी है. यानी की अगर आप एक साल में 15 सिलेंडर की खपत करते हैंतो आपको सिर्फ 12 सिलेंडरों पर ही सब्सिडी की सुविधा दी जाएगी. बाकी बचे 3 सिलेंडरों पर आपको सब्सिडी नहीं प्राप्त होगी.

गैस की कीमतों पर एक नजर (A look at gas prices)

बता दें कि इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी (IOC) ने 1 अक्टूबर 2022 से गैस सिलेंडर की नई कीमत जारी कर दी हैं, जो कुछ इस प्रकार से हैं.

ये भी पढ़ें: पहले से भी सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, आज ही बुक करें

शहर (City)

सिलेंडर की कीमत (Cylinder price)

दिल्ली

1053 रुपये

मुंबई

1052.5 रुपये

चेन्नई

1068.5 रुपये

कोलकाता

1079 रुपये

English Summary: New rule issued for gas cylinder, now booking only 2 times Published on: 08 October 2022, 12:18 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News