1. Home
  2. ख़बरें

भारतीय रेलवे ने शुरू की नई सेवा, अब व्हाट्सएप द्वारा ऑनलाइन भोजन का ऑर्डर

भारतीय रेलवे के पीएसयू, आईआरसीटीसी (IRCTC) ने रेल यात्रियों के लिए ई-कैटरिंग सेवाओं (E-catering services) के माध्यम से भोजन ऑर्डर करने के लिए व्हाट्सएप संचार (whatsapp communication) आरंभ किया. व्हाट्सअप नंबर +91-8750001323 ग्राहक के लिए एक संवादात्मक दो-तरफा संचार मंच बनेगा.

लोकेश निरवाल
रेल में व्हाट्सएप से ऑर्डर होगा भोजन
रेल में व्हाट्सएप से ऑर्डर होगा भोजन

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर कई नई सुविधाओं को लॉन्च करती रहती है. ताकि यात्रियों का सफर आसान बन सके. इसी कड़ी में भारतीय रेल (Indian Rail) की पीएसयू, इंडियन रेलवे कैटरिंग (Indian Railway Catering) एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने एक विशेष रूप से विकसित वेबसाइट www.catering.irctc.co.in  के साथ-साथ अपने ई-कैटरिंग ऐप फूड ऑन ट्रैक (E-Catering App Food On Track) के माध्यम से ई-कैटरिंग सेवाएं आरंभ की है.

Whatsapp से ऑर्डर होगा खाना (Food will be ordered through Whatsapp)

रेलवे ने ई-कैटरिंग सेवाओं को अधिक ग्राहक-केंद्रित बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए भारतीय रेलवे ने हाल ही में रेल यात्रियों के लिए ई-कैटरिंग सेवाओं के माध्यम से भोजन ऑर्डर करने के लिए व्हाट्सएप संचार शुरू किया है. इसके लिए बिजनेस व्हाट्सएप नंबर +91-8750001323 आरंभ किया गया है. बता दें कि शुरूआत में व्हाट्सएप संचार के माध्यम से ई-कैटरिंग सेवाओं के कार्यान्वयन के दो चरणों की योजना बनाई गई थी. पहले चरण में, बिजनेस व्हाट्सएप नंबर लिंक www.ecatering.irctc.co.in  पर क्लिक करके ई-कैटरिंग सेवाओं के चयन के लिए ई-टिकट बुक करने वाले ग्राहक को एक संदेश भेजेगा.

इस विकल्प के साथ ग्राहक आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग वेबसाइट के माध्यम से सीधे स्टेशनों पर उपलब्ध अपनी पसंद के रेस्तरां से खाना बुक कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें किसी भी तरह के ऐप को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी.

सेवाओं के अगले चरण में व्हाट्सएप नंबर ग्राहक के लिए एक संवादात्मक दो-तरफा संचार मंच बनने में सक्षम होगा, जिसमें AI पावर चैटबॉट यात्रियों के लिए ई-कैटरिंग सेवाओं के सभी प्रश्नों का जवाब मिलेगा और साथ ही उनके लिए भोजन भी बुक करेगा.

चुनिंदा ट्रेनों में मिलेगी यह सुविधा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुरुआत में चुनिंदा ट्रेनों और यात्रियों पर ई-कैटरिंग सेवाओं के लिए व्हाट्सएप संचार लागू किया गया है और ग्राहकों के फीडबैक और सुझावों के आधार पर भारतीय रेल इसे अन्य ट्रेनों में भी लागू करेगी.

ये भी पढ़ेंः भारतीय रेलवे ने कैंसिल की 200+ ट्रेनें, मुसीबत में पड़े यात्री

मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में IRCTC की ई-कैटरिंग सेवाओं के माध्यम से ग्राहकों को एक दिन में लगभग 50,000 भोजन परोसे जा रहे हैं, जिसे इसकी वेबसाइट के साथ-साथ एप के माध्यम से सक्षम बनाने के कार्य किया जा रहा है.

English Summary: Indian Railways launches new service, now order food online through WhatsApp Published on: 08 February 2023, 11:46 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News