1. Home
  2. ख़बरें

Crop Compensation: बारिश से बर्बाद हुई फसलों के लिए 20 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा देने का ऐलान

बारिश के चलते तमिलनाडु के किसानों को फसलों का भारी नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन अब सरकार ने किसानों को 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा देने का ऐलान किया है...

निशा थापा
फसल नुकसान का मिलेगा मुआवजा
फसल नुकसान का मिलेगा मुआवजा

Crop Compensation : कृषि जहां करोड़ों लोगों की आमदनी का जरिया है, वहीं किसानों को अपनी उपज प्राप्त करने के  लिए बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कभी फसलों में कीट, जंगली जानवरों द्वारा हमला किया जाता है तो कभी फसलों पर मौसम की मार पड़ जाती है.  ऐसा ही कुछ खरीफ सीजन में पहले सूखे की वजह से फसल बुवाई में देरी हुई फिर बची कसर बारिश और बाढ़ ने पूरी कर दी. अब तमिलनाडु में रबी सीजन में जनवरी और फरवरी के दौरान बारिश, पाला और ओलावृष्टि ने फसलों को बर्बाद कर दिया. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने किसानों की सहायता के लिए मुआवजा देने का निर्णय लिया है.

मुआवजा 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर

तमिलनाडु के कावेरी डेल्टा में फसल नुकसान को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने किसानों को 20 हजार प्रति हेक्टेयर मुआवजा देने का ऐलान किया है. बता दें कि यह मुआवजा केवल उन किसानों को दिया जाएगा जिनकी फसल को बारिश के कारण 33 फीसदी से अधिक का नुकसान हुआ. सरकार के इस फैसले के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है और किसानों ने सरकार का शुक्रिया भी किया है.

मुआवजा से पहले होगा फसल सर्वे

सरकार के इस फैसले के बाद एक सर्वेक्षण टीम तैयार की जा रही है, जो विभागीय स्तर पर जाकर फसल का सर्वे करेगी. साथ ही जिन किसानों ने फसल का बीमा पहले से ही करवा लिया था, उन्हें अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा. सरकार की कोशिश है कि कोई भी किसान इस मुआवजे का लाभ पाने से वंचित न रह पाए.

कितना हुआ फसल नुकसान

बता दें कि तमिलनाडु में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण राज्य में 6 लाख हेक्टेयर से अधिक फसल का नुकसान हुआ है. जो क्षेत्र अधिक प्रभावित हुए हैं उनमें तिरुचिरापल्ली, नागपट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरुर, पुदुकोट्टई के डेल्टा जिले माइलादुथुराई और अरियालुर शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः राज्य सरकार का बड़ा ऐलान, किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये देगी मुआवजा

किसानों की फसलें बारिश के कारण बर्बाद तो हुईं ही साथ में फसलें बह भी गईं. सबसे अधिक कावेरी का डेल्टा इलाका बारिश की चपेट में आया, जो अपने साथ धान और तिलहनी फसलें ले गया. हालांकि सरकार की मुआवजे की घोषणा के बाद किसानों को थोड़ी राहत जरूर मिली है.

English Summary: Announcement of compensation of Rs 20,000 per hectare for crops damaged by rain in tamilnadu Published on: 08 February 2023, 12:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News