1. Home
  2. ख़बरें

Indian Railway Recruitment 2020: रेलवे में निकली हजारों पदों पर भर्तियां, इस लिंक से करें अप्लाई

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका दिया है. दरअसल रेलवे ने कई पदों पर भर्तियां (Railway Vacancies) निकाली है. नॉर्थ फ्रंटीयर रेलवे (North Frontier Railway) ने एक्ट अप्रेंटिस कई पदों पर भर्ती निकाली है. ये सभी भर्तियां 10वीं पास (Matric Jobs) वालों के लिए हो रही हैं. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद आवेदन करें. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर, 2020 निर्धारित की गई है. इसके बाद से किए गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.

मनीशा शर्मा

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका दिया है. दरअसल रेलवे ने कई पदों पर भर्तियां (Railway Vacancies) निकाली है. नॉर्थ फ्रंटीयर रेलवे (North Frontier Railway) ने एक्ट अप्रेंटिस कई पदों पर भर्ती निकाली है. ये सभी भर्तियां 10वीं पास (Matric Jobs) वालों के लिए हो रही हैं. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद आवेदन करें. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर, 2020 निर्धारित की गई है. इसके बाद से किए गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.

पदों का पूरा विवरण

पदों की कुल संख्या (Total no.of Posts) - 4499 पद

पदों का नाम (Name of Posts) - एक्ट अप्रेंटिस (Act Apprentice)

  • कटिहार और टीडीएच वर्कशॉप (Katihar and TDH Workshop) - 970 पद

  • अलीपुरद्वार (Alipur Dwar) - 493 पद

  • रंगिया (Rangita) - 435 पद

  • लुमडिंग और एसएंडटी वर्कशॉप (Lumding or S & T Workshop) - 1302 पद

  • तिनसुकिया (Tinsukia) - 484 पद

  • न्यू बोंगेगांव वर्कशॉप (New Bongaigaon Workshop) - 539 पद

  • डिब्रूगढ़ वर्कशॉप (Dibrugarh Workshop) - 276 पद

आवेदन करने का माध्यम (Application Mode)

उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) करना होगा.

महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)

  • आवेदन करने की शुरुआती प्रक्रिया- 16 अगस्त, 2020

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि - 15 सितंबर, 2020

आयु सीमा (Age Limit)

इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गई है. आपको बता दें कि आरक्षित वर्गों (Reserved Categories) को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

आवेदन शुल्क (Application fees)

  • सामान्य (Gen.) व ओबीसी (OBC) वर्ग -100 रुपए

  • महिलाओं (Females) व अन्य सभी वर्ग (Other Categories) - कोई शुल्क नहीं

आवेदन शुल्क का भुगतान (Payment Mode)

उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान नीचे दिए इन माध्यमों से करना है:

  • डेबिट कार्ड (Debit Card)

  • क्रेडिट कार्ड (Credit Card)

  • नेट बैंकिंग (Net Banking)

  • एसबीआई चालान (SBI Chalaan)

इंडियन रेलवे में आवेदन कैसे करें (How to Apply Indian Railway Jobs)

इन पदों सम्बंधित अधिक जानकारी और आवेदन के लिए नीचे दिए ऑफिशियल वेबसाइट (Indian Railway Official Website)- https://nfr.indianrailways.gov.in/ के लिंक पर क्लिक कर आवेदन करें.

ये खबर भी पढ़े: Electricity Department Recruitment 2020: इन 5 बिजली कंपनियों में होंगी 9000 भर्तियां 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन वाले भी कर सकेंगे आवेदन, पढ़े पूरी खबर

English Summary: Indian Railway Recruitment on thousands of posts, apply from this link Published on: 25 August 2020, 02:44 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News