1. Home
  2. ख़बरें

अरोमा मिशन से किसानों की आय में हो रही वृद्धि, जानें क्या है यह स्कीम

Aroma Mission: बैंगनी क्रांति यानी की अरोमा मिशन ने किसानों की किस्मत बदल दी है. इस स्कीम के तहत किसानों की आय में करीब 2.5 गुना बढ़ोतरी और साथ ही रोजगार में भी वृद्धि हो रही है. सरकार की इस योजना से तेलों और अन्य सुगंधित उत्पादों के तैयार में मदद मिल रही है.

लोकेश निरवाल
purple revolution
purple revolution

किसानों की आय को कई गुणा बढ़ाने के लिए भारत सरकार के द्वारा कई तरह की बेहतरीन स्कीम्स  चलाई जा रही हैं. इन्हीं में से अरोमा मिशन भी है, जो किसानों की आय दोगुना (Farmers' income doubled) से भी कहीं अधिक करने में मदद कर रही है. इस स्कीम की मदद से किसान अपने खेत में सुगंधित फसलों की खेती सरलता से कर रहे हैं और साथ ही ग्रामीण इलाकों में रोजगार के नए-नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं. ताकि किसानों के साथ-साथ आम नागरिक भी आत्मनिर्भर बन सकें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरोमा मिशन (Aroma Mission) के तहत देश के किसानों की आय में लगभग 2.5 गुना बढ़ोतरी देखने को मिली है.

वहीं इस मिशन को बैंगनी क्रांति (Purple Revolution) के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल, यह स्कीम फिलहाल के लिए जम्मू-कश्मीर में ही लागू है. आइए अरोमा मिशन के बारे में डिटेल से जानते हैं-

क्या है अरोमा मिशन?

अरोमा मिशन सुगंधित फसलों की खेती (Cultivation of Aromatic Crops) को बढ़ावा देने के लिए शुरू की सरकार की एक अनोखी पहल है. इस मिशन का मुख्य उद्देश्य सुगंधित तेलों और अन्य सुगंधित उत्पादों के विनिर्माण में देश के उद्यमिता को बढ़ावा देना है. इसके अलावा इस स्कीम के तहत ग्रामीण इलाकों में रोजगार के नए अवसर पैदा करना भी है.

इसके अलावा इस मिशन के तहत किसानों को बीज व पौधे भी उपलब्ध करवाए जाते हैं, और साथ ही खेती की नई-नई तकनीकों के बारे में भी सिखाया जाता है. खबरों की मानें तो इस मिशन में सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि उसका पूरा परिवार खेती-किसानी की तकनीक को सीख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अरहर और उड़द दालों की जमाखोरी पर लगेगी रोक, सरकार ने लिया ये फैसला

अरोमा मिशन में वैज्ञानिकों की मिल रही मदद

अरोमा मिशन के चलते वैज्ञानिक सीधे तौर पर किसान के खेत पर पहुंच रहे हैं और उनकी कई तरह की दिक्कतों को हल कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि किसान फसल की उगाई से लेकर उनकी कटाई तक वैज्ञानिकों की मदद ले सकते हैं.

इस संदर्भ में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की महानिदेशक एन कलाईसेल्वी का कहना है कि कृषि वैज्ञानिक अब सिर्फ प्रयोगशाला में ही बैठकर फसलों की निगरानी व किसानों की मदद नहीं कर रहे हैं. बल्कि वह अब खुद चलकर किसान का हाथ थाम रहे है और उनकी हर एक परेशानी को दूर करने का प्रयास में जुटे हैं.

English Summary: Indian Government Scheme Aroma Mission Farmers Income purple revolution Published on: 26 September 2023, 10:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News