India Post GDS Recruitment 2021: भारतीय डाक ने केरल पोस्टल सर्कल के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार India Post की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर 07 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
जरूरी योग्यता/मानदंड
उम्मीदवारों को भारत सरकार / राज्य सरकारों / संघ शासित प्रदेशों द्वारा स्कूल शिक्षा के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा आयोजित गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया है) में 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
उम्मीदवार कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार appost.in के अलावा, इस लिंक पर विजिट करके इन पदों के लिए सीधा आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार कैसे देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन
उम्मीदवार इस लिंक के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन आसानी से देख सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 08 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 07 अप्रैल 2021
पदों के नाम और संख्या
GDS (ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और Dav Sevak) – 1421 पोस्ट
यूआर – 784 पद
ईडब्ल्यूएस – 167 पद
ओबीसी – 297 पद
पीडब्ल्यूडी-ए – 11 पद
पीडब्ल्यूडी-बी – 22 पद
पीडब्ल्यूडी-सी – 19 पद
पीडब्ल्यूडी-डीई – 2 पद
SC – 105 पद
ST – 14 पद
Share your comments