1. Home
  2. ख़बरें

ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस में मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बाजरा केक काटकर सम्मेलन का किया शुभारंभ

कृषि में उच्च शिक्षा के लिए ब्लेंडेड लर्निंग इकोसिस्टम पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आज से शुरू हो गया है. जिसका नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि और किसान कल्याण मंत्री ने उद्घाटन किया.

लोकेश निरवाल
ब्लेंडेड लर्निंग इकोसिस्टम पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन
ब्लेंडेड लर्निंग इकोसिस्टम पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

कृषि में उच्च शिक्षा के लिए ब्लेंडेड लर्निंग इकोसिस्टम पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आज से भारत रत्न सी. सुब्रमण्यम ऑडिटोरियम, आईसीएआर कन्वेंशन सेंटर, एनएएससी कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में शुरू हो गया है, जिसका आज पहला दिन था. नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि और किसान कल्याण मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर और बाजरा केक काटकर सम्मेलन की शुरुआत की.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सम्मेलन तीन दिवसीय यानी कि आज 21 मार्च से लेकर 23 मार्च, 2023 तक वैश्विक कार्यक्रम ICAR - भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान द्वारा NAHEP के तहत विश्व बैंक की साझेदारी के साथ आयोजित किया गया है. इस सम्मेलन में कई सम्मानीय लोग शामिल हुए

ICAR के बारे में...

कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के तहत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एक स्वायत्तशासी संस्था है. भारत वर्ष में बागवानी, मात्स्यिकी और पशु विज्ञान सहित कृषि के क्षेत्र में समन्वयन, मार्गदर्शन और अनुसंधान प्रबंधन एवं शिक्षा के लिए परिषद सर्वोच्च निकाय है.

ये भी पढ़ेंः वैश्विक मिलेट्स सम्मेलन का शुभारंभ, प्रधानमंत्री ने श्री अन्न को समृद्धि व समग्र विकास का बताया माध्यम

देश भर में फैले 101 भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थानों और 71 कृषि विश्वविद्यालयों सहित यह विश्व में सर्वाधिक विस्तृत राष्ट्रीय कृषि पद्धति आधारित संस्था है. यह जानकारी ICAR की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है.

English Summary: In the Global Millets Conference, Narendra Singh Tomar inaugurated the conference by cutting millet cake Published on: 21 March 2023, 06:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News