1. Home
  2. ख़बरें

ICICI Coral Rupay Credit Card हुआ लॉन्च, ग्राहकों को मिलेंगे ये बड़े फायदे

ICICI Bank की तरफ से अब ग्राहकों को कई नई सुविधाएं प्रदान करने की तैयारी की जा रही है. तो आइए आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं...

कंचन मौर्य
ICICI Bank launches Coral RuPay credit card
ICICI Bank launches Coral RuPay credit card

ICICI Bank Credit Card: देश का बड़ा प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई (ICICI) है, जो हमेशा ग्राहकों की सुविधा को प्रमुखता देता है. इसी कड़ी में अब आईसीआईसीआई (ICICI)  ने RuPay नेटवर्क पर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लॉन्च करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India) के साथ पार्टनरशीप कर ली है. 

सूत्रों की मानें, तो इन RuPay क्रेडिट कार्ड सीरीज में कोरल कार्ड शामिल है. इसके अलावा बैंक की तरफ से बहुत जल्द रुबिक्स (Rubyx) और सेफिरो (Sapphiro) वेरिएंट लॉन्च होगा. 

ग्राहकों को मिलेगा एक्सीडेंट कवर  (Customers will get accident cover)

आपको बता दें कि कोरल RuPay क्रेडिट कार्ड एक कॉन्टेक्टलैस कार्ड है, जिसके तहत ग्राहकों को छूट प्रदान की जाएगी. यानी जब कार्डधारक शोपिंग, रेस्टोरेंट घरेलू उड़ानों या रेल टिकट बुक करने, बिलों का भुगतान, पेट्रोल व डीजल भरवाते हैं, तो उन्हें इस दौरान रिवॉर्ड पॉइंट्स के साथ विशेष छूट प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही RuPay Network कार्ड में दुर्घटना बीमा कवर की सुविधा भी मिलेगी.

बैंक ने क्या कहा  (what the bank said)

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के क्रेडिट कार्ड, पेमेंट सलूशन व मर्चेंट इकोसिस्टम की चीफ सुदीप्ता रॉय का कहना है कि, “ICICI बैंक हमेशा अपने ग्राहकों के लिए नवीन, शक्तिशाली और विशिष्ट मूल्य प्रस्ताव पेश करने में सबसे आगे रहा है. उन्होंने आगे कहा कि RuPay नेटवर्क पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए NPCI के साथ साझेदारी की है, जिसके लिए हमें बहुत खुशी हो रही है. बता दें कि एडवांस तकनीक से लैस एक भारतीय कार्ड पेमेंट नेटवर्क है. इससे ग्राहकों को अधिक लाभ मिलेंगे.

कोरल क्रेडिट कार्ड किए लॉन्च (Coral Credit Card launched)

वहीं NPCI की सीईओ प्रवीणा राय का कहना है कि, “ICICI बैंक के साथ साझेदारी में RuPay नेटवर्क पर कोरल क्रेडिट कार्ड लॉन्च किये जाने पर हमें खुशी हो रही है. हमें भरोसा है कि दोनों कंपनियों की साझेदारी का फायदा होगा.

Bank Locker Rules : बैंक लॉकर की सुरक्षा को देखते हुए इन नियमों में हुआ बदलाव

इन सुविधाओं से लेस है कार्ड (The card is equipped with these features)

- इस कार्ड पर हर 100 रुपये पर खर्च करने पर आपको 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा, वो भी ईंधन को छोड़कर.

- बीमा से जुड़ी पेमेंट पर हर 100 रुपये पर खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा.

- कार्ड से 1 साल में 2 लाख रुपये का खर्च करने पर 2000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे. वहीं हर बार 1 लाख रुपये खर्च करने पर 1,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे. बता दें कि इन रिवॉर्ड पॉइंट्स की अधिकतम सीमा 10,000 है.

- देश के सभी डोमेस्टिक एयरपोर्ट और रेलवे के लाउंज में फ्री प्रवेश मिलेगा.

- BookMyShow पर मूवी टिकट बुकिंग पर विशेष छूट भी मिलेगी.

- कार्डधारक को 2 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा.

- बैंक द्वारा 24×7 Concierge सेवाएं मिलेंगी.

English Summary: ICICI Bank launches Coral RuPay credit card, customers will get big benefits Published on: 30 August 2022, 11:56 AM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News