ICAR -नेशनल ब्यूरो ऑफ फिश जेनेटिक्स रिसोर्सेस (NBFGR) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है. जिसका नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई, 2020 निर्धारित की गई है.
पदों का पूरा विवरण :
पदों की कुल संख्या (Total no.of Posts)-11 पोस्ट
पदों का नाम (Name of Post): यंग प्रोफेशनल - II
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates):
-
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि -13 जुलाई, 2020
-
ऑनलाइन इंटरव्यू की तिथि: 17 और 18 जुलाई, 2020 ( सुबह -11:00 बजे)
शैक्षणिक योग्यता (Education Eligibility):
इसके लिए उम्मीदवार के पास किसी अच्छे मान्यता प्राप्त संस्थान से बायो-इनफार्मेटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट या फिर इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी / वेटनरी साइंस में ग्रेजुएट और बायोइन्फार्मेटिक्स में प्रोफेशनल अनुभव या बायो-टेक्नोलॉजी / जेनेटिक्स / बायो-केमिस्ट्री / बायो-लॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट या इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी / वेटनरी साइंस आदि में ग्रेजुएट या एम.एफ.एससी. फर्स्ट डिवीजन या 60 फीसद अंकों या समकक्ष ग्रेड प्वाइंट औसत के साथ एक्वाकल्चर या फिश जेनेटिक्स में डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा (Age limit):
इसके लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए.
ये खबर भी पढ़े: Latest Agriculture Jobs 2020: JRF, लीगल ऑफिसर समेत कई पदों के लिए निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
कैसे करें आवेदन (How to Apply):
इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 17 और 18 जुलाई, 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
इसके इंटरव्यू के लिए निर्धारित प्रारूप में विधिवत भरे हुए पूर्ण आवेदन पत्र और सत्यापन के लिए स्वप्रमाणित फोटो-कॉपी और मूल दस्तावेज के साथ आ सकते हैं.
Share your comments