ICAR IARI T1 परीक्षा का परिणाम आज यानी 5 मई को आने की संभावना है. उम्मीदवार ICAR IARI T1 परीक्षा का परिणाम www.iari.res.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा मेरिट सूची और ICAR तकनीशियन कट ऑफ मार्क्स 2022 भी उसी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है.
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने इसके लिए लिखित परीक्षा 28 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक आयोजित किया था. जिसका परिणाम आज किसी भी समय घोषित किया जा सकता है. T1 का पद के लिए हजारों उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी थी ऐसे में देखना यह है कि कितने प्रतिशत उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होते हैं.
उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के बाद IARI T1 Cut Off देख यह सुनिश्चित कर लें. जो भी उम्मीदवार Cut Off से अधिक अंक प्राप्त करेंगे उनका नाम ICAR IARI T1 Merit List में दर्ज किया जाएगा.
आईसीएआर आईएआरआई परिणाम 2022 (ICAR IARI Result 2022)
पिछले पैटर्न और मिली जानकारी के मुताबिक ICAR IARI Result परीक्षा पूरी होने के करीब 20-25 दिनों के अंतराल पर निकालता है. ऐसे में परीक्षा 5 मार्च 2022 को पूरी हो गई थी, उम्मीदवारों द्वारा यह उम्मीद लगाई जा रही है कि 5 मई 2022 को ICAR IARI तकनीशियन T1 का परिणाम कभी भी आ सकता है.
ये भी पढ़ें: Good News for UP Farmers: यूपी सरकार किसानों से खरीदेगी 1.50 रुपए किलो की दर से गाय का गोबर
इसके अलावा, आप अपनी IARI तकनीशियन मेरिट सूची की जांच करने के लिए अपने रोल नंबर और लॉगिन आईडी का उपयोग कर सकते हैं और फिर स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के बाद यह सुनिश्चित करना आपका काम है कि अपेक्षित कट ऑफ अंक दिखाई दे रहे है या नहीं. Cut Off अंक ही यह निर्धारित करेगा की आप अगले चरण के लिए योग्य हैं या नहीं.
जैसा कि अभी स्कोर कार्ड जारी है, आप सभी को अपने मार्क्स का सही अंदाजा हो गया है. ऐसे में इंतज़ार करें और देखें की आपका क्या अंक है.
Share your comments