1. Home
  2. ख़बरें

खाद-बीज के दुकानों पर उमड़ी किसानों की भीड़, जानें क्या है वजह

मानसून देश के कई राज्यों में दस्तक दे चुका है. किसान भी अब फसलों की बुवाई शुरू करने में जुट गए हैं. ऐसे में जयपुर के बगरू कस्बे में किसानों की भारी भीड़ देखने को मिली...

निशा थापा

मानसून की बारिश सबके लिए खुशी लेकर आई है. खासतौर किसानों के लिए जिन्हें खरीफ फसल की बुवाई के लिए केवल मानसून की बारिश का इंतजार था. मानसून पूरे उत्तर भारत में दस्तक दे चुका है, जिसके चलते अब किसान फसल के लिए बीज तथा खाद की खरीदी में जुट गए हैं

खाद-बीज दुकानों में जुटी भारी भीड़ (Huge crowd in fertilizer and seed shops)

खरीफ फसल की बुवाई के लिए किसानों को बारिश का इंतजार था, जो कि अब खत्म हो चुका है. रबी फसल की कटाई के बाद किसान नई फसल की बुवाई के लिए सक्रिय हो चुका है. जिसके चलते जयपुर के बगरू में अचानक किसानों की भारी भीड़ देखने को मिली, यह भीड़ दरअसल, खाद और बीजों की खरीद के लिए थी.

बता दें कि बगरू क्षेत्र के आस-पास खरीफ सीजन में मुख्य फसलों के तौर पर मक्का, मूंग, ज्वार, बाजरा और मूंगफली की खेती की जाती है. इन्हीं फसलों के बुवाई के लिए बीजों की दुकान पर किसानों की भारी भीड़ पूरे दिन देखने को मिली.

यातायात भी हुआ प्रभावित (traffic also affected)

बगरू की अनाज मंडी की भीड़ से लिंक रोड पर यातायात भी प्रभावित हुआ.

यह भी पढ़ें : खुशखबरी: Ration Card Holder को हर साल मिलेंगे Free Gas Cylinder, जानिए जरूरी शर्तें

किसानों की भारी भीड़ के चलते सड़क पर जाम भी देखने को मिला, जिससे चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. वहीं, खाद बीजों की दुकानों पर देर शाम तक किसानों का जमावड़ा देखने मिला.

English Summary: Huge crowd of farmers gathered in the fertilizer market after monsoon rain Published on: 20 June 2022, 04:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News