अगर आप एक अच्छी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिसकी अधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) भी जारी हो गई है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार HPCL की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. विभाग ने इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई, 2022 निर्धारित की है. इसके बाद से किए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
पदों का पूरा विवरण
अगर आप इन पदों की आवेदन करना चाहते हैं, तो जल्द ही आवदेन प्रक्रिया पूरी कर दें, क्योंकि इन पदों पर मात्र 186 भर्ती निकाली गई हैं.
पदों का नाम (Name of Posts)
-
टेक्नीशियन
-
लैब एनालिस्ट
-
जूनियर फायर ऑफिसर
-
सेफ्टी ऑफिसर
आयु सीमा (Age limit)
इसके लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए.
मासिक सैलरी (Monthly Salary)
इन पदों पर चयनित हुए उम्मीदवार का मासिक वेतन 26 हजार रुपये से लेकर 76 हजार रुपए तक तय किया गया है.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 590 रुपये का शुल्क देना होगा. इसका भुगतान ऑनलाइन मोड से किया जायेगा.
-
इन पदों पर आवदेन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी अच्छे मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना अनिवार्य है.
-
इसके अलावा एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक सीमा 50 फीसद है. बता दें, उच्चतर योग्यता (इंजीनियरिंग डिग्री या एएमआईई वाले उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे.
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन (How to Apply Online)
-
इच्छुक उम्मीदवार को इन पदों पर आवेदन करने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाना होगा.
-
फिर करियर सेक्शन (Carrier Section) पर क्लिक करें.
-
इसके बाद विसाख रिफाइनरी टेक्नीशियन भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
- फिर ड्रॉप डाउन में दिए गए लिंक से उम्मीदवार इस भर्ती नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.
- उसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
- अगर आप नए उम्मीदवार हैं तो सबसे पहले अपनी वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करें.
- उम्मीदवारों को सही तरीके से विवरण भरना होगा क्योंकि एक बार जमा किए गए फॉर्म को बदला नहीं जाएगा.
Share your comments