कौन भला लाखों रूपए नहीं कमाना चाहता है, लेकिन कभी संसाधनों के अभाव में तो कभी मौकों के अभाव में लाखों तो दूर की बात रही एक फूटी कौड़ी भी नसीब नहीं हो पाती है. अब आपकी इसी फूटी किस्मत को चमकाने के लिए हम आपको अपनी इस खास रिपोर्ट में एक ऐसे कारोबार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अगर आपने सलीके से कर लिया तो यकीन मानिए लाखों रूपए कमाना तो आपके लिए बाएं हाथ का खेल हो जाएगा. आइए, जरा इस व्यापार के बारे में विस्तार से जानते हैं और यह भी जानते हैं कि इसे करके कैसे आप लाखों रूपए कमा सकते हैं.
...तो इस व्यवसाय से कमा सकते हैं भारी मुनाफा
जिस व्यवसाय के बारे में हम आपको बता रहे हैं वह मत्स्य पालन है. जिसे करके आप भारी मुनाफा आर्जित कर सकते हैं. अब आप कहेंगे कि ऐसे तो बहुत सारे लोग मत्स्य पालन कर रहे हैं, वो सब क्यों नहीं लखपति बन जाते हैं, लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि महज आप मत्स्य पालन कर रहे हैं, यह काफी नहीं है, बल्कि आप किस तरह और किस तकनीक का सहारा लेकर मत्स्य पालन का कारोबार कर रहे हैं.
यह बहुत मायने रखता है, लिहाजा इस लेख में आगे हम बताने जा रहे हैं कि आपको मत्स्य पालन किस तकनीक के सहारे करना है, जो आपको भारी मुनाफा कमाने में सहायका साबित हो सकता है.
बायोफ्लॉक तकनीक
बॉयोफ्लॉक तकनीक...यही वह तकनीक है, जिसका हम इतनी देऱ से इशारों में जिक्र कर रहे हैं. यही वह तकनीक है, जिसकी मदद से अगर आप मत्स्य पालन करेंगो तो अच्छा खासा मुनाफा अर्जित कर सकते हैं. आमतौर पर इस तकनीक के तहत बड़े-बड़े टेकों में मछलियों को डाला जाता है. इन टैंकों में पानी डालने, निकालने और ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था रहती है. इसमें बॉयोफ्लॉक नामक बैक्टरियां भी होती है, जो मछलियों के मल को प्रोटिन में तब्दील कर देती है. जिसे मछलियां वापस भोजन के रूप में खा जाती है.
कितना मुनाफा कमा सकते हैं आप
राहत की बात तो यह है कि इस पूरी प्रक्रिया को करने में आपको महज 25 हजार रूपए खर्च करने होंगे और इसके एवज में आप 1 लाख 75 हजार रूपए तक कमा सकते हैं. वर्तमान में कई किसान भाई मत्स्य पालन को इस तकनीक के सहारे करके अच्छा मुनाफा आर्जित कर रहे हैं. धीरे-धीरे यह तकनीक काफी प्रचलित हो रही है. मत्स्य विभाग इस संदर्भ में मत्स्य पालकों को उचित मार्गदर्शन व ट्रेनिंग भी दे रहा है, जिसे करके मत्स्य पालक अच्छा खासा मुनाफा अर्जित कर सकते हैं.
वहीं, अगर आप इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने को इच्छुक हैं, तो आप मत्स्य विभाग से संपर्क कर सकते हैं. खैर, यह तो रही मत्स्य पालन के संदर्भ में नवीनतम तकनीक, जिसका उपयोग कर हमारे मत्स्य पालक अच्छा खासा मुनाफा अर्जित कर रहे हैं. वहीं, कृषि जगत से जुड़ी हर बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए..कृषि जागरण.कॉम
Share your comments