1. Home
  2. ख़बरें

CNG, बायो-एलएनजी और इलेक्ट्रिक पॉवर से चलाएं Honda की नई बाइक, इस दिन होगी लॉन्च

Honda की नई बाइक लोगों के लिए बेहद किफायती साबित होने वाली है. दरअसल ग्राहक इस बेहतरीन बाइक को पेट्रोल के अलावा कई और तरह के फ्यूल से भी सरलता से चला सकते हैं...

लोकेश निरवाल
Honda's new bike to run on CNG, Bio-LNG and electric power, will be launched on this day
Honda's new bike to run on CNG, Bio-LNG and electric power, will be launched on this day

अगर आप बाइक चलाने के शौकीन हैं, तो होंडा की नई तकनीक से बनी फ्लेक्स फ्यूल बाइक आपको बेहद पसंद आएगी. दरअसल, होंडा हमेशा अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने सभी वाहनों को तैयार करता है.

इसी क्रम में कंपनी अगले दो साल में फ्लेक्स फ्यूल बाइक को लॉन्च करने जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में पहली फ्लेक्स फ्यूल कार लॉन्च के बाद बाइक भी लॉन्च होने के लिए पूरी तैयारी में है.

होंडा दूसरी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी

टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर को पहले TVS कंपनी ने लॉन्च किया था. इस कंपनी से अपने Apache RTR 200 Fi E100 को बाजार में फ्लेक्स फ्यूल इंजन के साथ उतार था, जो लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हुई. इसके बाद अब Honda की बारी है जो बाजार में ऐसी दूसरी कंपनी बनेगी, जिसके दो पहिया वाहन में फ्लेक्स-फ्यूल इंजन मौजूद होगा.

इस दिन होगी होंडा की नई बाइक लॉन्च

होंडा कंपनी पहले से ही अपने ग्राहकों को कहते आ रही है कि वह फ्लेक्स फ्यूल बाइक को बहुत जल्द बाजार में उतारेगी. फिलहाल इस बाइक पर काम जारी है. जैसे ही इसका कार्य पूरा हो जाएगा उसके बाद आपको यह देखने को मिलेगी. बता दें कि कंपनी का कहना है कि होंडा कंपनी सरकार के नियमों से जुड़ी हुई है इसलिए देश में वैकल्पिक ईंधन रोडमैप व अन्य सभी जरूरी जानकारियों को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपने फ्लेक्सी-फ्यूल मोटरसाइकिल का पहला मॉडल साल 2024 के आखिरी महीने में लॉन्च कर सकती है.

आइए यह भी जान लेते है कि Flex-Fuel क्या है

Flex-Fuel एक तरह का इंजन होता है, जिसका इस्तेमाल वाहन को चलाने के लिए किया जाता है. बता दें कि यह  पेट्रोल, इथेनॉल का मिश्रण होने पर वाहन को चलाता है. इसकी सबसे अच्छी खासियत यह है कि इस इंजन की मदद से ग्राहक एक से ज्यादा ईंधन विकल्पों का इस्तेमाल अपने वाहन में कर सकते हैं.

Flex-Fuel इंजन पेट्रोल के अलावा थेनॉल, सीएनजी, बायो-एलएनजी और इलेक्ट्रिक पॉवर के साथ भी चलने में सक्षम होगा. यह Flex-Fuel लोगों के लिए बेहद किफायती है. आज की इस महंगाई के दौर में इस बेहतर विकल्प के इंजन से ग्राहकों पर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का असर कम होगा.

English Summary: Honda's new bike to run on CNG, Bio-LNG and electric power, will be launched on this day Published on: 22 October 2022, 02:35 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News