1. Home
  2. ख़बरें

Rabi Crops Sowing: 25 लाख हेक्टेयर में शुरू हुई रबी फसलों की बुवाई, सरसों की बुवाई में यूपी पीछे

उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में रबी सीजन की फसलों की बुवाई शुरू हो गई है. स्थिर प्रगति के साथ इस सीजन में आलू, सरसों, जौं, चना सहित मसूर की बुवाई का रकबा 25 लाख हेक्टेयर रहने का अनुमान है. वहीं, रबी फसलों पर बढ़ी एमएसपी से सोयाबीन और मूंगफली किसानों में चिंताएं हैं.

मनीष कुमार
सोल्वेंट एस्ट्रेक्टर एसोसिएशन (SEA) को आशंका है कि सरसों सहित नई तिलहनी फसलें मंडी में आएंगी तो मूंगफली और सोयाबीन के तेल की कीमतों में गिरावट होगी. (प्रतीकात्मक फोटो-सोशल मीडिया)
सोल्वेंट एस्ट्रेक्टर एसोसिएशन (SEA) को आशंका है कि सरसों सहित नई तिलहनी फसलें मंडी में आएंगी तो मूंगफली और सोयाबीन के तेल की कीमतों में गिरावट होगी. (प्रतीकात्मक फोटो-सोशल मीडिया)

रबी सीजन की फसलों जैसे आलू, सरसों, मसूर और जौं के फसल उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष पर रहता है. हालांकि जलवायु परिवर्तन के कारण राज्य के कई जिलों में खरीफ सीजन के बाद सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है, इससे कई जिलों में रबी फसलों की बुवाई का काम प्रभावित हुआ है. हालांकि राहत भरी खबर यह कि राज्य में चने का रकबा इस वर्ष 84 फीसदी बढ़ा है. राजस्थान में भी इस वर्ष सरसों का रकबा बढ़ा है.

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, रबी फसलों की बुवाई 21 अक्टूबर तक 46 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 25.15 लाख हेक्टेयर (एलएच) तक पहुंच गई है. वहीं, सरकार ने रबी सीजन में की जाने वाली 6 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) भी बढ़ा दिया है. यह एमएसपी गेहूं पर 110 रुपये प्रति क्विंटल किया है गया है, जिससे अब गेहूं के प्रति क्विंटल दाम 2015 रुपये से बढ़कर 2125 रुपये प्रति क्विंटल हो गए है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी मसूर की एमएसपी पर की गई है. मसूर के दामों में 500 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा करते हुए इसे 5500 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 6000 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. वहीं सरकार ने तिलहन, सरसों के दाम पर प्रति क्विंटल 400 रुपये इजाफा करते हुए 5450 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Litchi Cultivation 2022-23 : वैज्ञानिक विधि से करें लीची की खेती, किसानों को मिलेगा अच्छा फल

सोल्वेंट एस्ट्रेक्टर एसोसिएशन (SEA) रबी फसलों पर बढ़ी एमएसपी पर कहना है कि बढ़ी एमएसपी सोयाबीन और मूंगफली के किसानों को गंभीर रूप से प्रभावित करेगी और उन्हें भविष्य में ये तिलहनी फसलें उगाने से हतोत्साहित करेंगी. सोयाबीन की 120 लाख टन (लीटर) की बंपर फसल देखते हुए, मंडी की कीमत में गिरावट का रुझान है. मूंगफली की फसल भी अच्छी तरह से आकार ले रही है, और फसल पूरे जोरों पर ऐसे में सरसों सहित नई तिलहनी फसलें मंडी में आएंगी तो मूंगफली और सोयाबीन के तेल की कीमतों में और गिरावट होगी.      

English Summary: Rabi Crops Sowing begins in 25 lac hectare soyabean and groundnut farmer worries for rabi Oilseed MSP Published on: 22 October 2022, 01:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीष कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News