1. Home
  2. ख़बरें

Honda Bike: दिवाली ऑफर में Zero डाउनपेमेंट में घर लाएं ये बाइक्स, नहीं लगेगा ब्याज, मिलेगा कैशबैक

Honda Bike sale on Diwali 2022: दशहरा ऑफर के बाद अब दिवाली ऑफर की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में हम आपको इस लेख में दिवाली ऑफर में मिलने वाली होंडा बाइक (Honda Bike) के बारे में बताने जा रहे हैं.

अनामिका प्रीतम
Honda Bike sale on Diwali 2022
Honda Bike sale on Diwali 2022

देश की दूसरी सबसे बड़ी दो पहिया सेगमेंट की कंपनी Honda आपके लिए इस दिवाली ऑफर की बरसात करने वाला है. जी हां, Honda Motorcycle and Scooter India ने अपने ग्राहकों के लिए जीरो डाउन पेमेंट और नो कॉस्ट ईएमआई (Zero Down Payment And No Cost EMI) जैसे कई शानदार ऑफर देने जा रहा है. होंडा ने ये ऑफर अपने सभी मॉडल के लिए पेश किया है. ऐसे में ग्राहकों को इस त्यौहारी सीजन अपने घर नई बाइक या स्कूटी लें जाने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा.

Honda की बाइक्स Zero Down Payment and No Cost EMI पर खरीदें

Honda का ये ऑफर 31 अक्टूबर 2022 तक है. इस ऑफर में कंपनी ने अपने सबसे पॉपुलर दोपहिया मॉडल्स Honda Activa और Honda Shine जैसे वाहनों पर भी ऑफर की पेशकश की है. इन ऑफर्स में Zero Down Payment और No Cost EMI के अलावा कैशबैक ऑफर भी शामिल है.

Honda दे रहा ग्राहकों को कैशबैक ऑफर

होंडा अपनी कंपनी की मोटरसाइकिल और स्कूटी पर ग्राहकों को कैशबैक भी दे रहा है. 50,000 रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर 5000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर कंपनी दे रही है. आपको बता दें कि IDFC First  Bank Credit Card से EMI कराने पर ग्राहकों को इसका फायदा मिल रहा है. इसका लाभ ग्राहक 40,000 रुपये के ट्रांजैक्शन पर भी ले सकते हैं. इसके अलावा इस कैशबैक ऑफर का लाभ स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंकफेडरल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक भी उठा सकते हैं.

हालांकिकंपनी ने अपने ऑफर में साफ किया है कि Zero Down Payment और No Cost EMI का ऑफर गाड़ी खरीदने वक्त फाइनेंस करने वाली कंपनी पर पूरी तरीके से निर्भर करेगा. फाइनेंस करने वाली कंपनी की पॉलिसी के हिसाब से ही डाउनपेमेंट का अमाउंट तय किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: Honda Activa Electric Scooter Launch 2022: 1 घंटे के चार्ज में 200 KM चलता है ये स्कूटर, जानें इसके फीचर्स, प्राइस और रेंज

बता दें कि कंपनी ने इस त्योहारी सीजन में अपनी बिक्री को और तेज करने के लिए ऑफर लेकर आई है. दरअसल, होंडा कंपनी की दो पहिया वाहनों की डिमांड साल दर साल और ज्यादा बढ़ रही है. 

कंपनी ने सितंबर 2022 में कुल 5.18 लाख दो पहिया वाहन बेचे थे जबकि सितंबर 2021 में ये संख्या 4.88 लाख थी. ऐसे में देखा जाएं तो इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 7.6% की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

English Summary: Honda Bike: In Diwali offer, bring these bikes home in zero downpayment, no interest, cashback will be available Published on: 13 October 2022, 05:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News