1. Home
  2. ख़बरें

Honda की इस बाइक ने आते ही मचाया धमाल, देती है 65 KM का माइलेज, कीमत मात्र 77 हज़ार..

होंडा कंपनी की शाइन बाइक ने इस साल अच्छी बुकिंग की है. बता दें कि यह अपने दमदार माइलेज और गियर सिस्टम की वजह से सुर्ख़ियों में बनी हुई है.

रुक्मणी चौरसिया
Honda Shine Bike New
Honda Shine Bike New

देश में होंडा कंपनी पर लोगों को अत्यधिक विश्वास है, क्योंकि हर घर और सड़क पर आपको होंडा का वाहन देखने को मिल जाएगा. इस बीच यह कंपनी अपनी बाइक को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है, जिसका नाम होंडा शाइन है. यह अपने दमदार इंजन और प्रदर्शन के लिए लोगों के बीच पॉपुलर हो रही है, जिसको बीते कुछ वर्षों में कोई बाइक टक्कर नहीं दे पाई है.

Honda Shine Features & Specifications
Honda Shine Features & Specifications

होंडा शाइन के फीचर, माइलेज व अन्य विशेषताएं (Honda Shine Features, Mileage & Other Features)

यह बाइक 4 वेरिएंट और इसके 5 रंगों में बाज़ार में उपलब्ध है.    

इस बाइक में 124cc का इंजन है जो 10.59 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करती है.

इस बाइक में फ्रंट और रियर ब्रेकिंग सिस्टम है, जो दोनों पहियों से जॉइंट है.

होंडा शाइन का वजन 114 किलोग्राम है.

Honda Shine Engine Capacity
Honda Shine Engine Capacity

इसकी इंजन केपेसिटी 10.5 लीटर है 

इस बाइक के कंसोल में एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज और ओडोमीटर भी है.

इसमें 5 स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन और कार्बोरेटर कवर भी शामिल है.

इसके माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर है.

इसकी सीट हाईट 791 mm है.

होंडा शाइन बाइक के रंग (Honda Shine Bike Colors)

Honda Shine ब्लैक, गेनी ग्रे मैटेलिक, डिसेंट ब्लू मैटेलिक, रेबेल रेड मैटेलिक और मैट एक्सिस ग्रे में मार्केट में अवेलेबल हैं. बता दें कि इसके सभी कलर इतने शानदार हैं कि डिमांड हर रंग की लगभग बराबर ही है.

होंडा शाइन की कीमत (Honda Shine Price)

Honda Shine एक तरह की कम्यूटर बाइक जिसका मार्केट में रेट लगभग 77 से 81 हज़ार रुपए है.

होंडा शाइन के प्रतियोगी (Honda Shine Competitors)

हीरो स्प्लेंडर प्लस, हीरो एचएफ डीलक्स, होंडा एसपी 125, हीरो ग्लैमर, बजाज पल्सर 125 नियॉन, कावासाकी जेड650 आरएस, बीएमडब्ल्यू आर नाइनटी स्क्रैम्बलर, होंडा लिवो, हीरो सुपर स्प्लेंडर, टीवीएस रेडियन इसके टॉप कॉम्पिटिटर्स हैं.

English Summary: Honda bike rocked as soon as it arrived, gives mileage of 65 KM Published on: 29 August 2022, 12:16 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News