हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motorcorp) के वाहन को देश-विदेश में सबसे अधिक पसंद किया जाता है. इसी के चलते सड़कों पर हीरों के टू व्हीलर वाहन ज्यादा दिखाई देते हैं. दरअसल, यह कंपनी अपने सभी मॉडलों को आम जनता के मुताबिक ही तैयार करती है.
कंपनी भी समय-समय पर ग्राहकों के लिए नई तकनीकों के अनुसार मोटरसाइकिल को तैयार करती है, जो कई बेहतरीन बाइकों को टक्कर भी देती है. हाल-फिलहाल में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी आइकॉनिक मोटरसाइकिल पैशन+ (Iconic Motorcycle Passion+) को एक नए अवतार में लॉन्च कर दिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को बेहतर स्टाइल, कंफर्ट और नई तकनीक के फीचर्स के साथ फिर से बाजार में लाई है, इससे पहले भी कंपनी ने बाजार में इसे उतारा था, लेकिन उस दौरान इस बाइक में कोई खास फीचर्स मौजूद नहीं थे. लेकिन इस बार कंपनी ने कई बातों को ध्यान में रखते हुए इसे बनाया है. तो आइए हीरो कंपनी (Hero Company) की इस बेहतरीन मॉडल की बाइक के फीचर्स व कीमत के बारे में जानते हैं कि यह कैसे आम व्यक्ति के लिए फायदेमंद है.
Hero Passion Plus के फीचर्स
-
इस बाइक में अब आपको डिजिटल एनालॉग क्लस्टर (Digital Analog Cluster) दिया गया है.
-
इसके अलावा ग्राहकों को इसमेंi3S बटन, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, साइड-स्टैंड इंडिकेटर, फ्यूल गेज, हेडलाइट इंडिकेटर और टर्न इंडिकेटर्स जैसे खास फीचर्स भी दिए जाएंगे.
-
हीरो की इस बाइक में आपको फोन चार्ज (Phone Charge) करने की भी सुविधा दी गई है. ताकि आप लंबी यात्रा के दौरान अपने फोन को सरलता से चार्ज कर सकें.
-
इसमें आपको कंफर्ट का अच्छा इस्तेमाल देखने को मिलेगा.
-
यात्रा को आसान बनाने के लिए इसमें सिंगल सीट सेटअप दी गई है.
-
वहीं अगर हम इसके इंजन की बात करें, तो इसका इंजन 100cc का है.
-
साथ ही इसमेंBS-VI और OBD-2 कंप्लायंट इंजन दिया है, जो कि 8000 RPM पर 5.9 किलो वाट का पावर आउटपुट और 6000 RPM पर 8.05 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट (Pickup Torque Generator) उत्पन्न करने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें: इस दिन होगी बजाज की पहली 400cc बाइक की लॉन्चिंग, जानें खासियत
Hero Passion Plus की कीमत
हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो पैशन+ की इस बाइक की कीमत आम नागरिकों के बजट के मुताबिक ही तय की है. मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के शोरूम में हीरो पैशन+ की कीमत (Hero Passion Price) लगभग 76,301 रुपए तक है. यह कीमत विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकती है.
Share your comments