1. Home
  2. ख़बरें

8 अक्टूबर से शुरू होगा तीन दिवसीय हरियाणा कृषि विकास मेला 2023, जानें इस बार क्या खास रहेगा?

हरियाणा कृषि विकास मेला 2023 के आयोजन की घोषणा हो गई है. इस बार यह आयोजन चौधरी चरण सिंह कृषि विश्व विद्यालय हिसार में आयोजित किया जा रहा है. इसमें किसानों को बीजो, नई आधुनिक तकनीकों एवं सरकारी नीतियों के बारे में जानकारियों को उपलब्ध कराया जायेगा.

प्रबोध अवस्थी
Haryana Agricultural Development Fair 2023
Haryana Agricultural Development Fair 2023

भारत में हरियाणा कृषि क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य है जहां भारत में की जाने वाली कई उन्नत फसलों की खेती की जाती है. हरियाणा सरकार भी प्रदेश के किसानों को नई तकनीकी से रूबरू कराने और उन्नत बीजों के से सम्बंधित जकारियां देने के लिए कई तरह के आयोजन करती रहती है. इनमें से एक आयोजन हरियाणा कृषि विकास मेला भी है. सरकार हरियाणा कृषि विकास मेला 2023 का आयोजन इस साल चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में किए जाने की घोषणा की है. इस मेले में किसानों को उन्नत बीजों से बाज़ार में आई हुई नई तकनीकों की जानकारियां उपलब्ध कराई जाएँगी.

जानकारियों के साथ मनोरंजन की होगी सुविधा

मेले में किसान भाइयों को सरकार द्वार्ता उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में भी जाकारी दी जाएगी. इस मेले में कृषि संबंधी जानकारियों के साथ ही कई मनोरंजक कार्यक्रमों को भी संचालित किया जायेगा.

कब से कब तक रहेगा मेला

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्व विद्यालय के ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस मेले का आयोजन 8 से 10 अक्टूबर तक किया जायेगा. इस मेले में कोई भी किसान घूमने या जानकारी को जुटाने के संबंध में आ सकता है. इसके साथ ही किसानों को अन्य कई तरह की जानकारियों के बारे में भी बताया जायेगा जो किसी भी प्राइवेट या सरकारी संस्थान या किसी कंपनी के द्वारा शुरू की गई उपलब्धी होगी. मेले में प्रमुख आकर्षण औद्योगिक प्रदर्शनी, फसल प्रतियोगिता, मिट्टी, पानी की जांच, बीजों की जानकारी एवं हरियाणा सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेगें.

लकी ड्रा कार्यक्रम और जानकारी के लिए नंबर

इस मेले में हरियाणा सरकार प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित करेगी. इस सम्मान के लिए अधिकारीयों द्वारा जिन किसानों के नाम आए होंगे उनके नामों को लकी ड्रा के द्वारा निकाला जायेगा. इसके साथ ही मेले में हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा.

यह भी देखें- अरुणाचल प्रदेश के किसानों ने सियांग नदी पर बनने वाले 10,000 मेगावाट जलविद्युत परियोजना का किया विरोध

इसके साथ ही जो किसान इस मेले के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो वह किसान टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर कॉल कर सकते हैं. आप अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाईट www.agriharyana.gov.in पर जाकर भी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं.

English Summary: Haryana Agricultural Development Fair 2023 progressive farmer Published on: 24 September 2023, 06:38 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News