1. Home
  2. ख़बरें

Hariyali Teej 2022: कब है हरियाली तीज, जानिए महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

इस साल का हरियाली तीज इसी महीने होने वाला है. ऐसे में आइये जानते है इसके बारे में सभी जरूरी बातें.

अनामिका प्रीतम
Hariyali Teej 2022
Hariyali Teej 2022

हरियाली तीज भारत में हिंदू महिलाओं द्वारा मनाए जाने वाले तीन सबसे महत्वपूर्ण तीज में से एक है. इनमें से अन्य दो प्रमुख तीज कजरी तीज और हरतालिका तीज (Kajari Teej and Hartalika Teej 2022) को माना जाता है. यह त्यौहार मानसून के महीने में मनाया जाता है जब हरियाली ज्यादा होती है, इसलिए इसे हरियाली तीज का नाम दिया गया है. तो चलिए जानते है इस शुभ पर्व की तिथि, महत्व और इसे मनाने की विधि...

हरियाली तीज मनाने की तिथि और समय

तिथि- इस तीज को श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस साल ये दिन 31 जुलाई को पड़ रहा है. इसलिए इस बार हरियाली तीज 31 जुलाई 2022 रविवार को मनाई जाएगी.

समय-  पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6:30 मिनट से 8:33 मिनट तक है. वहीं प्रदोष पूजा का सही समय शाम 6:33 मिनट से लेकर रात 8:51 मिनट तक है.

हरियाली तीज का महत्व

हरियाली तीज का दिन देवी पार्वती और भगवान शिव के साथ उनके मिलन को समर्पित किया जाता है, ऐसा माना जाता हैं कि इस दिन ही भगवान शिव ने माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था. इसलिए भारतीय हिंदू धर्म की विवाहित महिलाओं के लिए इस व्रत का खास महत्व है.

इस दिन भारतीय महिलाएं नए पारंपरिक परिधानों और विभिन्न आभूषणों को पहनती हैं और अपने पति की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हैं.

ये भी पढ़ें: Festival List 2022: जुलाई माह में त्योहारों की भरमार, यहां देखें किस दिन पड़ रहा है कौन सा व्रत

हरियाली तीज करने की विधि

मान्यता है कि इस दिन विवाहित महिलाओं को 'निर्जला व्रत' रखना चाहिए, इस दौरान उन्हें पूरे दिन पानी भी नहीं पीना चाहिए. इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं चंद्रमा की पूजा के बाद ही अपना व्रत तोड़ सकती है.

इस दौरान देवी पार्वती और भगवान शिव की मूर्तियों को एक साथ रख कर धार्मिक भजनों और गीतों के साथ पूजा की जाती है. ताकि त्योहार को पूर्ण आनंद और उत्साह के साथ मनाया जा सके. ऐसी भी मान्यता है कि विवाहित महिलाओं को अपने माता-पिता के घर हरियाली तीज करनी चाहिए.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. इसको अपनाने से पहले इससे जुड़े किसी विशेषज्ञ की सलाह लें.

 

English Summary: Hariyali Teej 2022: When is Hariyali Teej, know its importance, auspicious time and worship method Published on: 07 July 2022, 11:25 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News