1. Home
  2. विविध

Festival List 2022: जुलाई माह में त्योहारों की भरमार, यहां देखें किस दिन पड़ रहा है कौन सा व्रत

जुलाई माह में व्रत-त्योहार ( Fast & Festivals) बहुत सारे हैं. इस माह सावन शुरू होने से लेकर देवशयनी एकादशी और हरियाली तीज समेत कई महत्वपूर्ण त्योहार आयेंगे.

मनीशा शर्मा
जुलाई महीने  के महत्वपूर्ण दिन
जुलाई महीने के महत्वपूर्ण दिन

हमारे देश में कई तरह के पर्व मनाए जाते हैं. हिंदू कैलेंडर (Hindu Calender) के अनुसार, जुलाई महीने में आषाढ़ और सावन दोनों महीने आते हैं, इसलिए यह महीना व्रत और त्योहार से भरा हुआ है. अगर हम इस महीने की बात धार्मिक दृष्टि से भी करें, तो यह महीना बहुत अच्छा माना जाता है. इस माह में सावन के सोमवार (Sawan Ka Somwar 2022) का व्रत जोकि 18 और 25 जुलाई को आयेगा. 

इसके अलावा देवशयनी एकादशीगुरु पूर्णिमा और हरियाली तीज जैसे कई महत्वपूर्ण दिन, व्रत और त्योहार आते हैं. तो ऐसे में हम अपने इस एक लेख में आपको जुलाई माह में आने वाले सारे व्रत त्योहारों की पूरी लिस्ट के बारे में बतायेंगे. तो आइए जानते हैं....

जुलाई माह में आने वाले व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट (Complete list of fasting-festivals coming in the month of July)

01 जुलाई शुक्रवार- जगन्नाथ रथ यात्रा आरंभ

03 जुलाई रविवार- विनायक चतुर्थी व्रत

05 जुलाई मंगलवार- स्कंद षष्ठी

06 जुलाई बुधवार- वैवस्वत पूजा

08 जुलाई शुक्रवार- भड़ली नवमी

10 जुलाई रविवार- देवशयनी एकादशी, वासुदेव, द्वादशी, चातुर्मास प्रारंभ

11 जुलाई सोमवार- सोम प्रदोष व्रत, वामन द्वादशी, विजया पार्वती व्रत

13 जुलाई बुधवार- गुरु पूर्णिमा, आषाढ़ पूर्णिमा, व्यास पूजा

14 जुलाई गुरुवार- श्रावण मास आरंभ, कावंड यात्रा

16 जुलाई शनिवार- गणेश चतुर्थी व्रत

18 जुलाई सोमवार- सावन का पहला सोमवार

24 जुलाई रविवार- कामिका एकादशी

28 जुलाई गुरुवार- हरियाली अमावस्या

31 जुलाई रविवार – हरियाली तीज

जुलाई माह में आने वाले महत्वपूर्ण दिनों की पूरी लिस्ट (Complete list of other important days coming in the month of July)

1 जुलाई-अंतर्राष्ट्रीय फल दिवस

1 जुलाई - फसल बीमा दिवस

1 जुलाई – रथ यात्रा

6 जुलाई - विश्व ज़ूनोज दिवस

7 जुलाई - विश्व चॉकलेट दिवस

10 जुलाई – राष्ट्रीय मछली किसान दिवस

10 जुलाई - ईद-उल-जुहा (बकरीद)

12 जुलाई- नाबार्ड स्थापना दिवस

16 जुलाई - 94वां आईसीएआर स्थापना दिवस

16 जुलाई - हरेला दिवस

28 जुलाई - विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस

English Summary: Festival List 2022: Full of festivals in the month of July, see here on which day which fast is falling Published on: 02 July 2022, 12:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News